(रामहाय मर्दन) डिण्डौरी | जिले के समनापुर थानांतर्गत बरगी मार्ग पर गुरुवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में 01 व्यक्ति की मौत हो गई और 03 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम बरगी और जाताडोंगरी के बीच मुख्य मार्ग पर बाइक चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे खाई में जा आ गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 03 गंभीर घायलों में एक महिला व दो पुरुष हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से डायल 100 टीम ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मामले की जानकारी समनापुर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लेकर जांच शुरू कर दी है।