मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह….
राजपूत क्षत्रिय समाज ने मनाया होली मिलन समारोह….
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय डिण्डौरी में राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को रखा गया था जो धूमधाम के साथ संपन्न की गई। उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराजपूत करणी सेनी के प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह के द्वारा मॉ नर्मदा की पूजा कर जोगी टिकरिया से प्रारंभ की गई जो मुख्य मार्ग होते हुये अमरकंटक चौराहा में अमर शहीद दुर्गादास राठौर की मूर्ति में फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात मृदुल किशोर कॉलोनी में रैली का समापन हुआ। समापन पश्चात मृदुल किशोर कॉलोनी डिण्डौरी में सभा का आयोजन हुआ उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन कुबेर सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सजातीय बंधुओं को राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार राजपूत के द्वारा संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होने कहा कि युवा साथियों का समर्थन समाज में परिवर्तन का संदेश है। संबोधन के अगली कडी में दुर्गादास राठौर समिति के अध्यक्ष एंव पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह परमार ने कहा कि समाज को एकत्रित होने की आवश्यकता है जिससे हम मिलकर हम अच्छा संदेश दे सके। परमार ने कहा कि डिण्डौरी जिले में लगभग 500 वर्ष से निवासरत राठौर समाज को सबसे बडा पद मात्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष का ही पद है इसके अलावा हमारे समाज को कोई बडा पद प्राप्त नही हो सकता है क्योकि दोनो विधानसभा आरक्षित है। इसलिय सरकार से हमारी मांग है कि इस मुद्दे को भी ध्यान में रखकर हमारी मांग को पूरी करनी चाहिये।
समाज को नशामुक्त का दिया संदेश…
संबोधन के अगली कडी में राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्षक डॉ. ओमकार चंदेल ने कहा कि युवाओं को आगे आना चाहिये समाज निम्न वर्गो को सहयोग देना चाहिये। चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार भगवती मानव कल्याण संगठन मॉ भगवती की साधना व दुर्गा चालीसा पाठ के करके समाज को नशामुक्त किया जा रहा है उसी तरह हम सबको मिलकर नशे के लत में बढ रहे समाज को रोकना होगा।
आंदोलन की दी चेतावनी….
अंतिम कडी में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा समाज समुद्र के समान है जो सभी जाति धर्मो का सम्मान का ध्यान रखता है किन्तु सत्ता में बैठे लोग कभी नही चाहते है कि सवर्ण समाज को किसी बडे पद हासिल हो, उन्होने कहा कि यदि ऐसा नही होता है तो श्री राजपूत करणी सेना आज यह घोषणा करता है कि आने वाले समय में किसी एक विधान सभा को आरक्षण मुक्त करना होगा यदि नही होगा है तो राजपूत करणी सेना ने कोई भी लडाई आज तक हार के रूप में स्वीकार नही किया, आज चिंगारी है आने वाले समय में बडी अंदोलन के रूप में आरक्षण मुक्त विधानसभा की मांग के रूप में मांग जारी रहेगी। अभी तो यह संघर्ष शुरूआत है हम जब तक अपनी मांग पूरा नही कर लेते अंतिम सांस तक लडेगें। वही कार्यक्रम में बडी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे।
Contents
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय डिण्डौरी में राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को रखा गया था जो धूमधाम के साथ संपन्न की गई। उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराजपूत करणी सेनी के प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह के द्वारा मॉ नर्मदा की पूजा कर जोगी टिकरिया से प्रारंभ की गई जो मुख्य मार्ग होते हुये अमरकंटक चौराहा में अमर शहीद दुर्गादास राठौर की मूर्ति में फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात मृदुल किशोर कॉलोनी में रैली का समापन हुआ। समापन पश्चात मृदुल किशोर कॉलोनी डिण्डौरी में सभा का आयोजन हुआ उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन कुबेर सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सजातीय बंधुओं को राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार राजपूत के द्वारा संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होने कहा कि युवा साथियों का समर्थन समाज में परिवर्तन का संदेश है। संबोधन के अगली कडी में दुर्गादास राठौर समिति के अध्यक्ष एंव पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह परमार ने कहा कि समाज को एकत्रित होने की आवश्यकता है जिससे हम मिलकर हम अच्छा संदेश दे सके। परमार ने कहा कि डिण्डौरी जिले में लगभग 500 वर्ष से निवासरत राठौर समाज को सबसे बडा पद मात्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष का ही पद है इसके अलावा हमारे समाज को कोई बडा पद प्राप्त नही हो सकता है क्योकि दोनो विधानसभा आरक्षित है। इसलिय सरकार से हमारी मांग है कि इस मुद्दे को भी ध्यान में रखकर हमारी मांग को पूरी करनी चाहिये।समाज को नशामुक्त का दिया संदेश…संबोधन के अगली कडी में राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्षक डॉ. ओमकार चंदेल ने कहा कि युवाओं को आगे आना चाहिये समाज निम्न वर्गो को सहयोग देना चाहिये। चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार भगवती मानव कल्याण संगठन मॉ भगवती की साधना व दुर्गा चालीसा पाठ के करके समाज को नशामुक्त किया जा रहा है उसी तरह हम सबको मिलकर नशे के लत में बढ रहे समाज को रोकना होगा।आंदोलन की दी चेतावनी….अंतिम कडी में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा समाज समुद्र के समान है जो सभी जाति धर्मो का सम्मान का ध्यान रखता है किन्तु सत्ता में बैठे लोग कभी नही चाहते है कि सवर्ण समाज को किसी बडे पद हासिल हो, उन्होने कहा कि यदि ऐसा नही होता है तो श्री राजपूत करणी सेना आज यह घोषणा करता है कि आने वाले समय में किसी एक विधान सभा को आरक्षण मुक्त करना होगा यदि नही होगा है तो राजपूत करणी सेना ने कोई भी लडाई आज तक हार के रूप में स्वीकार नही किया, आज चिंगारी है आने वाले समय में बडी अंदोलन के रूप में आरक्षण मुक्त विधानसभा की मांग के रूप में मांग जारी रहेगी। अभी तो यह संघर्ष शुरूआत है हम जब तक अपनी मांग पूरा नही कर लेते अंतिम सांस तक लडेगें। वही कार्यक्रम में बडी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे।