◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने निर्वाचन की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक ली:-
(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये समुचित सुरक्षा व्यवस्था करें। चुनाव पूर्णतः स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जाएगी। कलेक्टर झा ने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान-केन्द्रों पर विशेष ध्यान रखें। कहीं पर भी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिये। रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर ली जाए। मतदान केन्द्रों का सत्यापन तत्काल कराया जाकर आवष्यक सुधार/मरम्मत करा ली जाए। मतगणना स्थल का निर्धारण कर स्थल निरीक्षण कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लिया जाए। मतपत्रों का मुद्रण एक अत्यंत सवेंदशनशील कार्य है, इस हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन तत्काल कर लिया जाए। निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के पष्चात आदर्ष आचरण संहिता का पालन सुनिष्चित किया जाए। विभागीय कार्यां के संबंध में छूट के प्रस्ताव शासन के संबंधित विभाग के माध्यम से भेजा जाए। निर्वाचन हेतु वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की जाए। कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी निर्वाचन की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।