— कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई में 110 आवेदन पत्रों का निराकरण किया…
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जनसुनवाई मे श्रीमती मानवती बाई निवासी चटुआ ने बताया कि उसके पति स्व नंदकुमार की मृत्यु में उसे संदेह है। उसने बताया कि स्व नंदकुमार की मृत्यु होने पर वह सिटी कोतवाली डिंडौरी में रिपोर्ट करने गई थी, लेकिन सिटी कोतवाली डिंडौरी में उसकी रिपोर्ट न लिखकर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर उसके पति की मृत्यु की रिपोर्ट लिख दी गई। उसने बताया कि 21 फरवरी 2002 को तीन व्यक्तियों के विरूदध सिटी कोतवाली डिंडौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस के द्वारा रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नही की गई। इसके बाद उसके पति की संदेहत्मक मृत्यु हृई है। श्रीमती मानवती बाई ने बताया कि उसे न्याय मिले इसके लिए पुलिस विभाग में आवेदन-पत्र दिया, लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हो रही है। इस कारण जनसुनवाई मे आकर स्व नंदकुमार की संदेहत्मक मृत्यु पर कार्यवाही करने की माॅग करनी पड रही है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई में बुलाकर श्रीमती मानवती बाई के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर विकास मिश्रा मंगलवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में जनसुनवाई कर रहे थे। उन्होंने जनसुुनवाई मे जिलें के दूर-सुदूर क्षेत्रों से पहुचें लोगो की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में 110 आवेदन-पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर जनसुनवाई में आवेदक के साथ बैठकर समस्याओं का निराकरण करते है, जिससे आवेदक अपनी समस्याओं के निराकरण में संतुष्ट हो सके। आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
जनसुनवाई मे श्रीमती चंद्रकली बाई ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि 5 जनवरी 2021 को उसके पति श्री गंगादास की मृत्यृ हो चुकी है। श्री गंगादास के पास संबल योजना का कार्ड था। श्रीमती चंद्रकली बाई ने संबल योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में आवेदन पत्र दिया। ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के द्वारा कोई कार्यवाही नही हो रही है इस कारण वह जनसुनवाई में आकर संबल योजना से लाभन्वित करने की माॅग कर रही है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने श्रम विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिससे चंद्रकली बाई को संबल योजना का लाभ मिल सके। जनसुनवाई मे अंगद सिंह ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा उसकी भूमि अधिग्रहण की गई है। कंपनी के द्वारा उसे मुआवजा राशि की दूसरी और तीसरी किस्त नही दी जा रही है। इस कारण वह जनसुनवाई में आकर कंपनी से मुआवजा राशि की किस्त दिलाने की माॅग कर रहा है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई मे अभिलेश चक्रवर्ती वार्ड 7 नगर पंचायत डिंडौरी ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर गरीबी रेखा मे नाम जोडने की माॅग की। उसने बताया कि वह बहुत गरीब है इसलिए उसका नाम गरीबी रेखा मे जोडा जाए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में राजकुमार निवासी रहगी शहपुरा ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सडक मार्ग मरम्मत कराने की माॅग की है। उन्होने बताया कि ग्राम रहगी का सडक मार्ग बहुत खराब होने के कारण आवागमन मे कठिनाई होती है। इसलिए सडक मार्ग को दुरूस्त करना आवश्यक है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को ग्राम रहगी के सडक मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई मे श्रीमती जमुना बाई ने बताया कि ग्राम भाखा डुगरिया मे विद्युत समस्या के कारण नलजल योजना बंद पडी है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल और निस्तार के लिए पानी की समस्या हो रही है। गाव मे विद्युत वोल्टेज की समस्या रहती है इसलिए पंप चालू नही हो पाता है। उन्होने विद्युत वोल्टेज की समस्या दूर कराने की माॅग की। जिससे पंप चालू हो सके और ग्रामीणों को पेयजल और निस्तार के लिए पानी मिल सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विद्युत विभाग और पीएचई विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, जिससे ग्रामीणांें को पेयजल मिल सके। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन की माॅग, राजस्व प्रकरणों का निपटारा, मजदूरी भुगतान, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, विद्युत संबंधी समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबी रेखा मे नाम जोडने की मांग सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए।