◆कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंदिर परिसर में स्टाॅपडेम और वृक्षा रोपण का किया निरीक्षण :-
डिंडौरी(रासमहाय मर्दन)|प्राचीन देवी मंदिर झामझोला का कायाकल्प होने जा रहा है। देवी मंदिर परिसर में जनभागीदारी से 15 लाख की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। उक्त निर्माण कार्य को तीन महीनें में पूरा कर लिया जाएगा। देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें दूर-सुदूर से आने वाले श्रद्धालु विश्राम कर सकें। कलेक्टर रत्नाकर झा रविवार को प्राचीन देवी मंदिर परिसर झामझोला जनपद पंचायत मेंहदवानी में निर्माण कार्य और वृक्षारोपण का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती चेतना पाटिल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआईयू राजेश विश्वकर्मा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। देवी मंदिर झामझोला मण्डला-डिंडौरी मार्ग हर्रा से दक्षिण की ओर 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। देवी मंदिर तक श्रद्धालु पक्की सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। देवी मंदिर झामझोला बारहमासी बहने वाले नाले के समीप स्थित है। देवी मंदिर परिसर चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ और हरा भरा स्थान है। देवी मंदिर के समीप स्टाॅप डेम का निर्माण होने से अब पानी भी भरपूर है।
◆वृक्षारोपण से देवी मंदिर का परिसर हरा भरा हुआ:-
जिले में चल रहे अंकुर अभियान के तहत देवी मंदिर परिसर में लगभग एक एकड़ भूमि में फलदार और छायादार पौधे लगाये गए हैं। इससे देवी मंदिर परिसर हरा-भरा और छायादार होगा। मंदिर के पुजारी मादुर सिंह परस्ते ने बताया कि विगत दिवस कलेक्टर साहब का देवी मंदिर परिसर में आगमन हुआ था। कलेक्टर साहब से मंदिर परिसर में वृक्षारोपण और निर्माण कार्य कराने की मांग की गई थी। जिला प्रशासन के द्वारा वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध कराये गए पौधों से मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया है। वृक्षारोपण से मंदिर परिसर हरा-भरा हो गया है। मंदिर परिसर में जनभागीदारी से निर्माण कार्य भी प्रारंभ है।
◆मंदिर परिसर के समीप स्टाॅप डेम का निर्माण किया गया:-
कलेक्टर झा ने देवी मंदिर परिसर के समीप बारहमासी बहने वाले नाले में स्टाॅप डेम बनाने के निर्देश दिए थे। नाला में स्टाॅप डेम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर झा ने स्टाॅप डेम में भरे मिट्टी के मलबे को निकालने के निर्देश दिए हैं। पानी रोकने के लिए स्टाॅप डेम में गेट लगाने को कहा है। जिससे स्टाॅप डेम में पानी का भराव हो सके। देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को इस स्टाॅप डेम से हमेशा पानी उपलब्ध होता रहेगा।