◆ मां काली के भव्य स्वरुप के दर्शन को उमड़े भक्त:-
डिण्डौरी/अमरपुर| समनापुर थाना क्षेत्र चौकी अमरपुर के बाजार चौक स्थित नवयुवा जाग्रति मां काली उत्सव कार्यकारिणी समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पंडाल के पुजारी ने बताया कि कोविड काल के चलते दो वर्षों बाद पुनः विशाल भंडारे का आयोजन हुआ है।
◆ मां काली की जयघोष से पूरे क्षेत्र हुआ गुंजायमान
मां काली की जयघोष कर भक्तगण पूरे क्षेत्र को गुंजायमान करते रहे। पूजन के बाद समिति की ओर से अटूट भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया और दोपहर से रात तक भंडारे में पहुंचते रहे। काली उत्सव समिति के अध्यक्ष बाली जयसवाल ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर साल माता के पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि भंडारा दोपहर 2 बजे से शुरु होकर जब तक श्रद्धालु आते हैं तब तक लगातार चलता रहता है, चाहे जितनी भी रात हो जाए न तो प्रसाद कम पड़ता है न ही श्रद्धालुओं के आने तक भंडारे को रोका जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा कस्बा के विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग मां का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं, कुछ अपने घर भी लेकर जाते हैं। दो साल बाद फिर से भव्य भंडारे का आयोजन कर बहुत खुशी मिल रही है।