Dindori

डिण्‍डौरी:-मारपीट करने वाले आरोपियों  को 06 माह कठोर कारावास की सजा एवं प्रत्‍येक को 1000/- रूपये अर्थदण्‍ड…

डिण्‍डौरी(रामसहाय मर्दन)| सहायक मीडिया सेल प्रभारी शहपुरा प्रमोद कुमार पटेल अनुसार आरोपी 1- गेंदलाल मार्को पिता संपत सिंह  उम्र 45 वर्ष, 2- नंदलाल मार्को पिता संपत सिंह  उम्र 55 वर्ष, 3- संतराम मार्को पिता रमई सिंह उम्र 48 वर्ष(मृत) एवं 4- आरोपी प्रसाद मार्को पिता फूलसाय उम्र 40 वर्ष सभी निवासी खम्‍हरिया थाना शहपुरा द्वारा दिनांक 08/03/2014 को आरक्षी केन्‍द्र शहपुरा अंतर्गत ग्राम इंदौरी स्थित फरियादी के घर में घर में घुसकर मां-बहन की अश्‍लील गालियां देते हुए उसे एवं वहां उपस्थित अन्‍य लोगों को क्षोभ कारित किया तथा आपस में मिलकर फरियादी के साथ लाठी से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया, फरियादी की पत्नि के द्वारा बीच-बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट किये । उक्‍त मामले में थाना शहपुरा द्वारा आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 325, 452, 506, 34 भादवि अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पश्‍चात चालान न्‍यायालय में पेश किया गया । न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी शहपुरा द्वारा अभियोजन साक्ष्‍यों के साक्ष्‍य के आधार पर आरोपी 1- गेंदलाल मार्को पिता संपत सिंह  उम्र 45 वर्ष, 2- नंदलाल मार्को पिता संपत सिंह  उम्र 55 वर्ष, 3- आरोपी प्रसाद मार्को पिता फूलसाय उम्र 40 वर्ष सभी निवासी खम्‍हरिया थाना शहपुरा को धारा 325 भादवि के अपराध के लिए  06 माह कठोर कारावास की सजा एवं प्रत्‍येक को 500 रूपये के अर्थदण्‍ड एवं धारा 325/34 भादवि के अपराध के लिए  06 माह कठोर कारावास की सजा एवं प्रत्‍येक को 500 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया । अर्थदण्‍ड की राशि अदा न करने पर प्रत्‍येक आरोपी को क्रमश: 01-01 माह कठोर कारावास भुगताये जाने के आदेश पारित किये गये । उक्‍त मामले में अभियोजन की ओर से  प्रमोद कुमार पटेल, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा सशक्‍त संचालन किया गया ।

Back to top button