डिंडौरी(रासमहाय मर्दन)|मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ग्राम जोगीटिकरिया डिंडौरी जिले में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में 12 करोड़ 64 लाख 50 हजार की लागत से विभिन्न निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने जिला मुख्यालय डिंडौरी में आदिवासी महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन निर्माण लागत 2 करोड़ 06 लाख 50 हजार, जिला मुख्यालय डिंडौरी में 50 सीटर अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास भवन निर्माण लागत 3 करोड़ 95 लाख 36 हजार, ग्राम कठौतिया विकासखण्ड मेहंदवानी में छः बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य लागत 1 करोड 84 लाख 71 हजार, ग्राम हिनौता विकासखण्ड डिंडौरी में जल जीवन मिशन समूह अंतर्गत नल प्रदाय योजना कार्य लागत 2 करोड़ 66 लाख 27 हजार, ग्राम पंचायत देवरा जनपद डिंडौरी में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत रेट्रोफिटिंग कार्य लागत 2 करोड़ 11 लाख 66 हजार के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, कमिश्नर जबलपुर बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, डीएफओ साहिल गर्ग, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार विश्वकर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।