आहार अनुदान योजना अंतर्गत 1.84 लाख महिलाओं के खाते में 27.60 करोड़ की राशि अंतरित की गई…
बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की मुखिया महिलाओं को 1500 रूपए प्रतिमाह दिये जाएंगे…
मुख्यमंत्री ने 182 करोड़ के निर्माण कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया…..
पुलिस परेड मैदान में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण एवं जनजातीय सम्मान समारोह…
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। प्रदेश के सभी भाई-बहन मेरा परिवार हैं। इस परिवार की चिंता करना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोडने वाले हमारे भाई और बहनों को नंगे पांव तेंदूपत्ता तोडने न जाना पडे़, इसलिए हमने चरण पादुका योजना बनाई है। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता तोडने वाले भाई और बहनों को चरण पादुका, साडी, पानी की कुप्पी और छाता के लिए 200 रूपए दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को डिंडौरी जिले के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण एवं जनजातीय सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में 182 करोड़ के निर्माण कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के अंतर्गत विशेष पिछडी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवार की मुखिया महिलाओं की राशि बढाकर 1500 रूपए प्रतिमाह की जाएगी। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 लाख 84 हजार मुखिया महिलाओं के खाते में 27.60 करोड़ की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री चौहान ने पेसा मोबिलाईजरों के मानदेय की राशि बढाकर छः हजार रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की। उन्होंने शासकीय महाविद्यालय मेंहदवानी का नाम राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के नाम पर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया। उन्होंने रानी दुर्गावती सम्मान से सम्पतिया उईके पूर्व राज्यसभा सांसद को सम्मानित किया। इसी प्रकार से वीर शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह सम्मान से बुधपाल सिंह ठाकुर, ठक्कर बापा सम्मान से डॉ. तापस चकमा, जननायक टंट्या भील सम्मान से राजाराम कटारा, बादल भोई सम्मान से स्व. राजाराम वास्कले को मरणोपरांत और जनगण श्याम सम्मान से सीमा अलावा को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में प्रतिमाह राशि डाली जा रही है। मेरी बहनों की जिंदगी बेहतर बने उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाए, उनकी जिंदगी में कोई कष्ट न हो, यही मेरी जिंदगी का मकसद है। उन्होंने कहा कि बहनों, मैं तुम्हारा भाई हूं, भाई का फर्ज होता है कि वह बहनों की तकलीफों को दूर करे। भाई रक्षाबंधन में बहनों को तोहफा देता है, इसलिए मैं अपनी बहनों के खातों में राषि डालकर उन्हें प्रतिमाह तोहफा दे रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत अब बहनों के खातों में 1250 रूपए प्रतिमाह डाले जा रहे हैं। यह राशि 1250 रूपए से बढाकर 1500 रूपए, फिर बढाकर 1750 रूपए, फिर बढाकर 2000 रूपए, फिर बढाकर 2250 रूपए, फिर बढाकर 2500 रूपए, फिर बढाकर 2750 रूपए से बढाकर 3000 रूपए कर दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत पक्के भवन बनाये जाएंगे। इसके लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अब कोई भी लाड़ली बहना कच्चे मकान में नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेष में किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाया जा रहा है। इसलिए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष छः -छः हजार रूपए प्रतिवर्ष किसानों के खातों में डाले जा रहे हैं। जिससे किसानों को जरूरत के समय रूपए पैसों के लिए कहीं भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क राशन और आयुष्मान भारत योजना से निःषुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं उच्च शिक्षा की पढाई के लिए फीस भरने का काम सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को साईकिल के लिए चार हजार रूपए प्रदान किये जा रहे हैं। मेधावी छात्रों के लिए लेपटॉप हेतु 25 हजार रूपए उनके खातों में डाले जायेंगे। प्रत्येक स्कूल में कक्षा 12वीं की परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का शिक्षा का स्तर बढे इसके लिए सीएम राईज स्कूल प्रारंभ किये गए हैं। सीएम राईज स्कूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक षिक्षा दी जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के बुजुर्गां को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना के अंतर्गत हवाई जहाज से यात्रा कराकर तीर्थ स्थलों के दर्शन कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभांवित बहनों को 450 रूपए में रसोई गैस प्रदान की जाएगी। जिससे बहनें बिना किसी अवरोध के रसोई का काम कर सकें। वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता तोडने वाले भाई और बहनों को चरण पादुका, पानी की कुप्पी, साड़ी और छाता की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब महुआ फूल का भी उचित मूल्य दिया जाएगा। जिसकी राषि प्रतिकिलों 110 रूपए की जाएगी। उन्होंने बताया कि महुआ से विभिन्न प्रकार के पकवान एवं वाईन के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता सारस, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य नरेन्द्र राजपूत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, डीएफओ साहिल गर्ग, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह सहित विशाल जनसमुदाय उपस्थित था।