गुणवत्ताहीन सौंदर्यीकरण कार्य करने वाले ठेकेदारों के शीघ्र भुगतान पर रोक लगाने की मांग
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)।परिषद में आज विपक्ष के पार्षद रितेश जैन के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस पार्षदों ने नगर परिषद सीएमओ को पत्र सौंपते हुए मांग की की नगर में सौंदर्यीकरण के नाम पर हो रहे निर्माण कार्यों लाइट्स एवं गेट निर्माण किया जा रहा है उस में कहीं न कहीं गुणवत्ता की कमी प्रतीत होती है , इस हेतु ठेकेदारों के भुगतान पर शीघ्र रोक लगाने की मांग के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए मांग की गई। विशेष रूप से विगत 2 वर्षों में क्रय की गई सामग्री विशेषकर जल अभावग्रस्त क्षेत्रों हेतु क्रय किए गए पाइप और उनका अभी तक वार्डों में लाइन विस्तारीकरण ना होना गंभीर लापरवाही प्रतीत होती है शीघ्र ऐसे क्षेत्रों में पाइपलाइन विस्तारीकरण करने का निवेदन किया गया जिसकी प्रतिलिपि नगर परिषद अध्यक्ष श्री पंकज दे काम एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला जी को भी प्रदान की गई नगर परिषद ने आवेदन को स्वीकार कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद शिवानी शर्मा पार्षद जानकी बर्मन पार्षद कुंज लता सांड्या एवं पार्षद आबिद रजा उपस्थित हुए।।