(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डिण्डौरी ने बताया कि विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जातियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। उक्त वर्ग के मजदूरों एवं फेरी वालों के पहचान पत्र स्थानीय निकायों के माध्यम से जारी किया जाना, बस्तियों का चिन्हांकन करना और उन परिवारों का राशन कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड वर्ग के लोगों से अपील की है कि सभी पहचान पत्र हेतु अपने-अपने क्षेत्र के स्थानीय निकाय जनपद पंचायत/नगर परिषद एवं जाति प्रमाण—पत्र के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन करें। साथ ही परिवार राशन कार्ड हेतु पात्रता अनुसार आवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें। जिससे कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।