डिण्डौरी:-समय-सीमा में गणुवत्तापूर्वक कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को किया गया ब्लेकलिस्ट

डिण्डौरी:-समय-सीमा में गणुवत्तापूर्वक कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को किया गया ब्लेकलिस्ट

◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली:

(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी | कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यां को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लेकलिस्ट किया जाएगा। कार्य की गति धीमी होने पर पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर-घर तक नल से जल पहुंचाया जाए। कलेक्टर झा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग शिवम सिन्हा, पीएचई विभाग के सभी अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा ने बताया कि संसू इंटरप्राईजेज के विरूद्ध ग्राम गंगू (खम्हरिया माल) एवं पोंड़ी जनपद पंचायत मेंहदवानी में जल जीवन मिशन के कार्यां में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण ब्लेकलिस्ट की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार से आर्यन एसोसिएट को ग्राम सैलवार जनपद पंचायत करंजिया, सुशील मिश्रा को ग्राम सरैहा, रामनगर, करोंदा, ठाड़ पथरा, बरनई (अमलडीह) जनपद पंचायत करंजिया, मेवरिक हिंदुस्तान को ग्राम केवलारी में जल जीवन मिशन के कार्यां में गंभीर लापरवाही बरतने/समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक कार्य पूरा न करने के कारण ब्लेकलिस्ट की कार्रवाई की गई है।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles