◆ जनपद पंचायत डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी- पिपरी का मामला:-
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| जिलें के जनपद पंचायत डिण्डौरी अंर्तगत ग्राम पंचायत टिकरी- पिपरी के ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव पर मनरेगा के तहत किए गए कार्य का मजदूरी भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की हैं। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया कि टिकरी-पिपरी निवासी महेन्द्र कुमार पिता थान सिहं, कमलवती पति महेन्द्र, यशवंत लाल पिता सुकलू लाल, अवन कुमार पिता डमारी लाल, बिकनी बाई पति विसम्हर लाल, राकेश कुमार पिता यशवंत लाल , गीता पति नरेन्द्र कुमार के द्वारा मनरेगा के तहत सोकता नाडेव गड्ढा की खुदाई का कार्य 16 से 17 दिनों तक किया हैं। जिसका मजदूरी भुगतान सरपंच सचिव के द्वारा आज तक नहीं किया । ग्रामीणों जानकारी में बताया कि जब ग्रामीणों के द्वारा किए गए कार्य के भुगतान के लिए सरपंच,सचिव को कहा जाता है तो आपके खाते में डाल दिया जाएगा कहकर 06 महीना से टाला जा रहा हैं। बार-बार सरपंच, सचिव से कहने के बावजूद भी मजदूरी का भुगतान आज 06 माह बीत जाने के भी नहीं किया गया है। मजदूरी भुगतान न होने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान कराने की मांग की थी। जिसे ग्रामीणों को हो रही आर्थिक तंगी से निजात मिल सके।