(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने बुधवार को ग्राम पंचायत पड़रिया जनपद पंचायत समनापुर में मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत निर्माण किए जा रहे तालाब और स्टाॅपडेम का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत तालाब/स्टाॅपडेम के निर्माण कार्याें को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डी.एस. बघेल, उपयंत्री राहुल तेकाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित उपयंत्री राहुल तेकाम को कार्य में श्रमिक नियोजन बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।