◆सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक
डिण्डौरी (रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर रत्नाकर झा ने नशामुक्ति अभियान के तहत जिले के सभी स्कूल व कॉलेज परिसर से सौ मीटर की सीमा में मादक पदार्थ, बीड़ी, सिगरेट और पान गुटखे का विक्रय करने वाले दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मादक पदार्थों की जब्ती बनाकर नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने को कहा। जिससे जिले मे नषा के कारोबार को समाप्त किया जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र, स्कूल कालेज, जन अभियान परिषद, वन समीतियों, के द्वारा ग्रामीण स्तर पर नशामुक्ति अभियान का प्रचार-प्रसार कर इस अभियान को सफल बनाने को कहा है। कलेक्टर झा सोमवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने जिले में नषामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए दीवार लेखन, रैलिया, फलेक्स और होर्डिग्स लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्राम पंचायतों की बैठकों में भी नषामुक्ति के बारे में ग्रामीणो को समझाईस देने को कहा है। स्कूलो में नशामुक्ति के संबंध में लघु फिल्म दिखाने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी चौराहा में दुकानों के अतिक्रमण को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने चंद्रविजय कॉलेज के समीप कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में भी ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताने और नशे का त्याग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। कलेक्टर झा ने जिले में दिव्यांगजनों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे कर दिव्यांगों की सूची तैयार कर मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र बनाने व कृत्रिम उपकरण वितरित करने को कहा है। कलेक्टर झा ने 11 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक कार्यक्रम का लाईव प्रसारण के लिए जिले के सभी मंदिरों में साफ-सफाई, पुताई, टेंट लगाने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिरों में तैयारियों के लिए व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से सहभागिता की जाएगी। मंदिर परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन प्रातःकाल से ही प्रारंभ हो जाएगा। मंदिरों में भजन-कीर्तन, पूजन-अर्चन, प्रवचन, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। मंदिरों में इसके बाद उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एलईडी या टीव्ही के माध्यम से किया जाएगा। जिससे जिलेवासी उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देख सकें। कलेक्टर झा ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। पौधरोपण के लिए स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को मंदिरों के लिए पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 11 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा है। जिससे आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालु एवं नागरिकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहे। कलेक्टर झा ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 31 अक्टूबर तक संचालित होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से लाभांवित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में ग्राम पंचायत स्तरीय दल घर-घर में जाकर हितग्राहियों की जानकारी तैयार कर उन्हें लाभांवित करेगा। कलेक्टर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस अभियान में प्राप्त आवेदनों को ऑनलाईन पंजीयन करने को कहा। कलेक्टर झा ने इसके बाद सीएम हेल्पाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पाईन के प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।