◆ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को ’’पौधरोपण महाअभियान’’ के कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे : कलेक्टर झा
◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने समय-सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यां की समीक्षा
(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी| कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान में सभी नागरिकां की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी। जिले के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने ग्राम स्तर पर उचित मूल्य की दुकानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों सहित सभी कार्यालयों और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने सभी जिला जनपद एवं ग्राम स्तर के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज वितरण एवं उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यां की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।कलेक्टर रत्नाकर झा ने समय-सीमा की बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों एवं छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर झा ने स्कूलों में गणवेश, पाठ्य-पुस्तक वितरण एवं मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में गणवेश एवं सभी पाठ्य-पुस्तकों का वितरण समय पर हो जाना चाहिए तथा सभी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से मिले। जो विद्यालय भवन जर्जर एवं मरम्मत योग्य हैं, उन भवनों की तत्काल मरम्मत कराएं और मरम्मत कार्य के बाद ही उनमें कक्षाएं संचालित की जाए। पहुंचविहीन विद्यालयों तक प्राथमिकता के साथ पहुंचमार्ग का निर्माण कराया जाए, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर झा ने जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाडी केन्द्रों में नल एवं विद्युत कनेक्शन की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल एवं विद्युत कनेक्शन प्रदान करने को कहा। कलेक्टर झा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधरोपण के बाद पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई व्यवस्था के लिए मनरेगा के तहत चार-चार मजदूर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिससे पौंधों की सिंचाई एवं देखभाल हो सके। कलेक्टर झा ने बताया कि 10 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ’’पौधरोपण महाअभियान’’ अंतर्गत डिंडौरी जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। उन्होंने इसके लिए जिले के सभी जनपद एवं ग्राम पंचायतों में पौधरोपण के लिए की गई तैयारी की समीक्षा की। कलेक्टर झा ने कहा कि पौधरोपण महाअभियान के लिए जिले के सभी जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में पौधरोपण हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित किए जाएं। पौधारोपण के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर मानक साइज के गड्ढों की खुदाई और पौधे व खाद-मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थान से पौधरोपण की फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित आमजनों की सहभागिता रहेगी। अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण अभियान के दिन “हर घर तिरंगा“ अभियान के लिए जनजागृति हेतु कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।कलेक्टर झा ने आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर झा ने इस दौरान जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र अभियान, हेरीटेज मदिरा प्लांट के निर्माण कार्य, संबल योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आयुष्मान भारत कार्ड और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर झा ने हेरीटेज मदिरा प्लांट भाखा माल में वृक्षारोपण और दीवार एवं बाउंड्रीवॉल पर पेंटिंग कराने के निर्देश दिए हैं।