(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी | कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15वे वित्त आयोग अंतर्गत जिला योजना समिति की बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाष धुर्वे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में 2022-23 अंतर्गत जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के योजनाओं/कार्यां का अनुमोदन किया गया। जिसमें सामुदायिक भवन, नर्मदा नदी के किनारे घाट निर्माण तथा सौंदर्यीकरण, चेकडेम तथा आंगनबाडी भवन सहित इत्यादि कार्यां का अनुमोदन किया गया है।