जबलपुर,डेस्क । निकायों के निर्वाचन के तहत नगर निगम के महापौर एवं सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद के उम्मीदवारों के चुनावी व्यय पर निगरानी रखने उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार महापौर पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय पर नजर रखने छह उड़नदस्ता दल गठित किये गये हैं। प्रत्येक दो उड़नदस्ता दल पर एक नायब तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नगर निगम से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए प्रत्येक दस वार्डों पर दो-दो उड़नदस्ता दल बनाये गये हैं और प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जिले के शेष सभी नगरीय निकायों से भी पार्षद का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर नजर रखने दो-दो उड़नदस्तों का गठन किया गया तथा संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदारों को