नगरीय निकाय चुनाव:- आठ कक्षों में लिये जायेंगे नगर निगम के पार्षद पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र,प्रत्येक नौ से दस वार्ड पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

नगरीय निकाय चुनाव:-  आठ कक्षों में लिये जायेंगे नगर निगम के पार्षद पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र,प्रत्येक नौ से दस वार्ड पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

जबलपुर,डेस्क। नगरीय निकायों के निर्वाचन के तहत नगर निगम जबलपुर के पार्षद पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से कलेक्टर कार्यालय में आठ अलग-अलग कक्षों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। महापौर पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 3 में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
जबलपुर जिले में दो चरणों में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन शनिवार 11 जून सुबह 10.30 बजे होगा। निर्वाचन की सूचना में प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जायेगा। निर्वाचन लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र सोमवार 18 जून की दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम जबलपुर के पार्षद पद केनिर्वाचन के लिए कलेक्ट्रेट भवन के आठ अलग-अलग कक्षों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक कक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नियुक्त किया गया है। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक के अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 12 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर विमलेश सिंह को प्रस्तुत कर सकेंगे।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक के अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 22 में सहायक रिटर्निंग अधिकारीसंयुक्त कलेक्टर एवं उपायुक्त परिवहन सुनील कुमार शुक्ला को, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक के अभ्यर्थी कक्ष क्रमांक 17 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं भू-अर्जन अधिकारी जबलपुर विकास प्राधिकरण अरविंद सिंह को, वार्डक्रमांक 31 से 40 तक के अभ्यर्थी कक्ष क्रमांक 19 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मणीन्द्र सिंह को,वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक के अभ्यर्थी कक्ष क्रमांक 36 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जेपी यादव को नाम निर्देशन पत्र दे सकेंगे।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 51 से 59 तक से पार्षद पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने नामनिर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 3 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रांझी ऋषभ जैन के समक्ष प्रस्तुत करनेहोंगे। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 60 से 69 तक के पार्षद पद के अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 35 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे के तथा वार्ड क्रमांक 70 से 79 तक के पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 34 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने होंगे।जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पार्षद पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के कार्य मेंसहायक रिटर्निंग अधिकारियों के सहयोग के लिए सहायक अधिकारियों की तथा सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति के
आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles