जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वच्छता की पाठशाला जन जागरूकता गतिविधि का आयोजन लगातार स्कूलों, कॉलोनियों, मलिन बस्तियों में किया जा रहा है। आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को इसी तारतम्य में संभाग क्र. 11, वार्ड क्र. 67 वीरांगना अवन्ति बाई वार्ड के अंतर्गत इंडियन पब्लिक स्कूल तिलहरी में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल के छात्र एवं स्कूल के आस-पास उपस्थित आम नागरिको, दुकानदारों, एवं आस पास के सभी आम रहवासी नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। नगर निगम अध्यक्ष एवं वार्ड क्र. 67 पार्षद रिंकुज विज, इंडियन पब्लिक स्कूल के संचालक श्रीनिवास, महिला मोर्चा से विभा मेडम, बागड़े, चौरसिया, सत्यजीत राय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पोला राव, अगस्ते वर्मा, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक तरुण जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक शीतल, सुपरवाइजर घनश्याम, नगर निगम की आई.ई.सी. टीम एवं संभाग के सभी कर्मचारी की उपस्थिति में इंडियन पब्लिक स्कूल तिलहरी के छात्रों, आम नागरिकों, सभी दुकानदारों, एवं आस-पास के रहवासियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में बताया गया, स्वच्छता श्रमदान गतिविधि स्कूल परिसर के विभिन्न स्थानों को स्वच्छ कर स्वच्छता बनाये रखने हेतु सभी को प्रेरित किया गया साथ ही साथ स्वच्छता रैली के माध्यम से सभी आम जनों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों एवं अपनी दुकान एवं घर से निकलने वाली कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया साथ ही साथ प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन एवं पौधारोपण हेतु भी सभी से आग्रह किया गया। अंत में सभी को नगर निगम अध्यक्ष एवं वार्ड क्र.67 पार्षद श्री रिंकुज विज ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।