जबलपुर , डेस्क । जिला प्रशासन द्वारा माफिया विरोधी अभियान के तहत आज 2 जून को नया मोहल्ला स्थित आइसक्रीम फैक्टरी पर छापामार कार्यवाही की गई । आइसक्रीम फैक्ट्री हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गैंग के प्रमुख सदस्य वसीम पेठा की बताई गई है ।
अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में आइसक्रीम फैक्ट्री में कई सारे ऐसे पदार्थ मिले जिनकी अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी थी। श्री अरजरिया के मुताबिक ऐसे पदार्थों का आइसक्रीम में प्रथम दृष्टया मिलना पाया गया। मौके पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर भी मिले। उन्होंने बताया कि कार्यवाही कर रही प्रशासन की टीम को आश्चर्य तो तब हुआ जब मात्र 962 वर्गफुट भूमि के स्वामी वसीम पेठा की फैक्ट्री लगभग 5 हजार स्क्वायर फीट पर पायी गई। मौके पर पेठा के भतीजे द्वारा इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके ।दस्तावेज प्रस्तुति हेतु समय चाहा गया। मौके पर गंदगी आदि भी मिली इस कारण फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान अविहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे, तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी तथा नगर निगम के कार्यपालन यंत्री मनीष तड़से आदि भी