भोपाल। मध्यप्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जानकारी दी कि एमपी ट्रांसको (एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने नवम्बर-2024 में विद्युत पारेषण की अधोसंरचना में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करते हुये 2 नये पावर ट्रांसफार्मर सहित कुल 9 पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किये।
नवम्बर माह में एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने कुल 395 एम.व्ही.ए. की ट्रांसफार्मेशन क्षमता अपने नेटवर्क में जोड़ी जिससे प्रदेश में एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 80634 एमव्हीए की हो गई है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि नवम्बर-2024 माह में प्रदेश में 500 एमव्हीए क्षमता का दूसरा पावर ट्रांसफार्मर भोपाल में स्थापित किया गया, इसके अलावा इंदौर में 315 एमव्हीए का 1 ट्रांसफार्मर बदला गया।
नागदा में पश्चिमी क्षेत्र का दूसरा 200 एमव्हीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इसके अलावा अंजाड (खंड़वा) एवं मोरार ग्वालियर में 50-50 एमव्हीए क्षमता के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किये गये।