Contents
विजयादशमीं चल समारोह की टाइमिंग पर जोर, व्यवस्थाएं दिखें हर ओरशांति समिति की बैठक में त्योहारों की तैयारी पर सदस्यों ने दिए सुझावडिण्डौरी। समनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत चौकी अमरपुर में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा जुलूस और प्रतिमा विसर्जन विशेषकर महाकाली विसर्जन सहित ईद मिलादुन्नबी जैसे धार्मिक आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। रविवार को अमरपुर चौकी परिसर में चौकी प्रभारी रंजीत सैयाम द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में नवरात्र पर्व, विजयादशमी चल समारोह, गरबा उत्सव, जवारा जुलूस और प्रतिमा विसर्जन विशेषकर महाकाली विसर्जन सहित ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाये जाने को लेकर मंथन की गई।समय पर हुई बैठक में सदस्यों ने न केवल अपनी बात रखी बल्कि चेतावनी भरे शब्दों में सुझाव देते हुए कहा कि बैठक में पुलिस व प्रशासन के समक्ष जो व्यवस्था संबंधी बातें कही गई हैं उन पर अमल भी होना चाहिए और त्योहारों में हर तरफ व्यवस्थाएं दिखना चाहिए। बैठक में शहर के सबसे बड़े आयोजन विजयादशमी चलसमारोह की टाइमिंग पर जोर देते हुए कहा गया कि सबका यह प्रयास होना चाहिए कि चल समारोह निर्धारित समय पर शुरू हो। व्यवस्थाओं के लिए ग्राम पंचायत, बिजली विभाग और पुलिस के इंतजाम के लिए पहले से रोडमैप तैयार होना चाहिए।शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, जल प्लावन और जल संकट से लेकर चल रहे विकास और निर्माण कार्य से हो रही परेशानी और पर्व के दौरान यातायात, अतिक्रमण, बिगड़ी हुई व्यवस्था सुधारने सड़कों पर अनाधिकृत आटो, तुफान स्टैंड लगाने और जुलूस मार्ग पर बिजली केबल व तारों को व्यवस्थित करने के संबंध में चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि चूंकि इस बार बैठक कुछ ठीक समय पर हो गई है और अब किसी तरह का कोई प्रतिबंध भी इस बार नहीं है, इसलिए जो मुद्दे इस बैठक में कहे-सुने गए हैं उन पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी जाए तभी इस बैठक का औचित्य है। इस दौरान विशेष रूप से अतिक्रमण से होने वाली समस्याओं पर भी बात रखी गई।फिर आयोजक कुछ नहीं कर पातेबैठक में हुई चर्चा के आधार पर मुख्य दशहरा चल समारोह को निर्धारित समय पर शुरू कराने पर जोर देते हुए सदस्यों ने कहा कि व्यवस्थाएं बनाए रखने यह आवश्यक है कि जुलूस अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ कराने प्रशासन को विशेष रूप से प्रयास करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आयोजन सार्वजनिक हो जाता है तब ऐन वक्त पर आयोजकों के हाथ में फिर कुछ नहीं रह जाता। इसलिए ऐसे लोगों पर नियंत्रण रखना होगा जो अनावश्यक विवाद,विलम्ब और अव्यवस्थाएं खड़ी कर देते हैं।इन्होंने रखीं अपनी-अपनी बातबैठक में जी.पी.धुर्वे, प्रभारी प्राचार्य गुलाब आचार्य, ग्राम सरपंच रामनाथ उद्दे, उपसरपंच सैंकी चंद्रौल ने भी अपनी बातें रखी। सहित बैठक में ग्राम मुकद्दम तुलसी राम परस्ते, राजेश कछवाहा,झामेश्वर मरावी, बलराम राजपूत, ग्राम कोटवार किशोर बघेल के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।