निगमायुक्त ने अवनी विहार कॉलोनी में सुनी नागरिकों की समस्याएं…
मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर दिए निर्देश, कहा कॉलोनी की हो हर हाल में विशेष साफ सफाई- श्रीमती प्रीति यादव…
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने गार्डन में बच्चों के खेलने की भी देखी सुविधाएं…
यहां पर अतिक्रमणों को तत्काल हटवाएं, जल निकासी सुगमता से हो-श्रीमती प्रीति यादव…
स्वच्छता के अलावा पेयजल वितरण व्यवस्था, वर्षा जल निकासी एवं सुगम यातायात पर भी निगमायुक्त की नजर…
निगमायुक्त के आदेशों के बाद स्वास्थ्य अमले ने तुरंत संभाला मोर्चा, युद्ध स्तर पर चलाया साफ-सफाई का अभियान…
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जोन क्रमांक 1 और 4 के वार्डों का पूरे सघनता से निरीक्षण किया। यहां की अवनी विहार कॉलोनी में जाकर उन्होंने यहां का हाल देखा और साथ में वहां के स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही संभागीय अधिकारी को बुलाकर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उनका तत्काल ही निदान हो। इतना ही नहीं अपने इस निरीक्षण में उन्होंने यहां की वर्षा जल निकासी की समस्या, बच्चों को खेलने कूदने के गार्डन में होने वाली सुविधाओं, साफ सफाई, और शुद्ध पेयजल वितरण व्यवस्था तथा सुगम यातायात हो इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। निगमायुक्त द्वारा बताए हुए सभी प्वाइंटों पर अधिकारियों ने तुरंत ही कार्रवाई शुरू कर दी। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य अमले ने भी वहां पहुंचकर तुरंत मोर्चा संभाला और युद्ध स्तर पर साफ सफाई का अभियान चलाया। श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी वार्ड हो वहां पर अतिक्रमण नहीं दिखना चाहिए, जल निकासी की समस्या कहीं पर भी ना हो, शुद्ध पेयजल वितरण व्यवस्था में कोई भी लापरवाही न हो साथ ही साथ हर जगह का यातायात सुगम हो और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। शहर की जिन-जिन कॉलोनी में बच्चों के खेलने के लिए गार्डन है वह पूरी तरह से व्यवस्थित हो और उनमें भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कॉलोनी के अंदर में लगी हुई स्ट्रीट लाइट पॉइन्ट को भी समय रहते चेक कराया जाए प्रकाश व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। निगमायुक्त ने अपने इस निरीक्षण में सबसे ज्यादा जोर पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था और गार्डन में बच्चों के खेलने की सुविधाओं पर विशेष फोकस करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के किसी भी वार्ड में या कॉलोनी में इन सभी कामों को लेकर कोई भी हीला हवाली बिल्कुल नहीं चलेगी।