अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित जिम लोकार्पित होते ही खिलाड़ियों के खिले चेहरे : महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के सामने खुशी से झूम उठे खिलाड़ी…
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा शहर के नागरिकों को एक और सौगात दी गई है। महापौर श्री अन्नू ने पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम परिसर में पूर्व से स्थापित जिम का जीर्णोद्धार कराकर वहॉं लगभग 30 लाख रूपये के उपकरण जिम करने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रखवाए, जिसका आज वे लोकार्पण कर जनता जनार्दन के साथ-साथ खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया। लोकार्पण के मौके पर महापौर ने बताया कि यहॉं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर प्रदर्शन करना रहता है उनके अभ्यास के लिए उपकरणों की काफी कमी थी, जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें अत्याधुनिक जिम के उपकरण उपलब्ध न होने के कारण भी दिक्कतें हो रहीं थी। महापौर ने यह भी बताया कि यहॉं पर सैंकड़ों नागरिक अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के उद्देश्य से भी अभ्यास करने आते हैं परन्तु उनकी सुविधाओं के अनुरूप जिम में उपकरण नहीं थे। महापौर ने इसको संज्ञान में लेकर तत्काल जिम को उत्तम और व्यवस्थित तथा अत्याधुनिक रूप से विकसित करने का संकल्प लिया और संकल्प पूरा भी किया। उन्होंने 30 लाख रूपये के उपकरण लगवाकर खिलाड़ियों को बेहतर खेलने एवं नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की एक बड़ी सौगात दी। आज जैसे ही महापौर के द्वारा जिम उपकरणों का लोकार्पण किया गया वैसे ही वहॉं उपस्थित खिलाड़ियों ने हर्षोल्लास का संचार हुआ और सभी के चेहरे खिल उठे। मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को सभी खिलाड़ियों के द्वारा आभार प्रकट किया गया और उनके सामने यह सौगात पाकर खुशी से झूम उठे। इस मौके पर एम.आई.सी. सदस्य अमरीश मिश्रा, पूर्व अपर आयुक्त राकेश अयाची, पूर्व कार्यपालन यंत्री राजवीर नयन, ऑडिटर महेन्द्र विश्वकर्मा, विकास दुबे, रिंकू टॉक, आदि उपस्थित रहे।