जबलपुर,डेस्क।हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज जिसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं, जो वर्तमान में हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी के 3 प्रकरणों में फरार है, के द्वारा थाना गोहलपुर के पास नाले से लगी हुई 4 हजार वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 80 लाख रूपयें है, पर 10 लाख रूपये की लागत से बाउंड्री वॉल एवं कमरे का निमार्ण कर ‘‘जबलपुर मार्बल’’ नामक प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था को किया गया जम़ींदोज