
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत रामपुर मज्जिद के पास यादव मोहल्ला निवासी अर्जुन लाड़िया पिता उत्तम लाड़िया उम्र 18 वर्ष को उसके साथियों द्वारा रात को घूमने को लेकर बुलाया और रात 4 बजे परिजनों को उसके मृत होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे ओर थाने गए, जहाँ पर पुलिस द्वारा परिजनों को उसके एक्सीडेंट से मृत होने की जानकारी दी। जबकि परिजनों का कहना है कि जो लड़के उसे ले गए थे उनसे उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसकी पहले भी थाने में रिपार्ट दर्ज हुई थी, पुलिस ने बिना जांच के एक्सीइडेंट द्वारा मृत बता दिया गया। जिससे आक्रोशित होकर परिजनों द्वारा रोड पर शव रख कर चका जाम किया गया। वहीं सूचना मिलने पर मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव व आशिष मिश्रा प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे ओर एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई से बात करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई और जो साथी ले गए थे उन्हें संज्ञान में लेते हुए सख्ती से पूछताछ कर मामले में उचित न्याय की मांग की गई। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने भी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।