जबलपुर: फरार इंटरनेशनल सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

जबलपुर: फरार इंटरनेशनल सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

दुबई में बैठकर ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से संचालित करता था सट्टा

जबलपुर। पुलिस द्वारा पहली बार दुबई में बैठकर जबलपुर सहित कई राज्यों, देशों में ओपन वेब पर 6 एक्सचेंज के माध्यम से सट्टा खिला रहे सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर लार्डगंज व क्राइम ब्रांच की टीम ने सतीष सनपाल के कैशियर अमित शर्मा को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर पुलिस के रिकार्ड में फरार सतीश पिता रामचंद्र सनपाल उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर दुबई में बैठकर ओपन वेब पर 6 एक्सचेंज सेट एक्सचेंज, वेट 365, 91 एक्सचेंज, सेट स्पोटर्स, अनुभवी वी डेक्कन ग्लाडीटर्स व जुगनू 555 पर पूरे देश में सट्टा संचालित कर रहा है। लम्बे समय से फरार सतीश सनपाल की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए गए।
इसके बाद पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने एलओसी के लिए ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन (बीओआई) नई दिल्ली से पत्राचार किया, जिसे बीओआई ने गंभीरत से लेते हुए फरार सतीश सनपाल के खिलाफ  लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। यह पहला मौका है कि जबलपुर पुलिस द्वारा किसी फरार आरोपी कि खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

क्या है लुक आउट सर्कुलर
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लुक आउट सर्कुलर का उपयोग अंर्तराष्ट्रीय सीमाओ, हवाई अड्डे, समुद्री क्षेत्र बंदरगाह पर फरार अपराधियों का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इससे फरार आरोपी विदेशों, बार्डर या एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिए जाते है।

इन थानों में दर्ज है प्रकरण 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सतीष पिता रामचंद्र सनपाल उम्र 36 वर्ष निवासी आदर्श नगर गोरखपुर के खिलाफ  थाना लार्डगंज धारा 420 भादवि, कोतवाली धारा 109, 112, 120, 4 क सट्टा एक्ट, ओमती में धारा 4क सट्टा एक्ट, 120 बी व लार्डगंज में 4 क सट्टा एक्ट, 109 में नामजद आरोपी है व थाना मदनमहल के अपराध क्रमांक 109, 112, 114, 120 बी व सट्टा एक्ट में संदेही है।  इसके अलावा पूर्व में 4 अपराध मदनमहल, गढ़ा, गोरखपुर में दर्ज है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ओपन वेब एक्सचेंज के माध्यम से खिलाए जाने वाले सट्टो की पेमेंट अधिकतर ऑनलाइन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पहले डिपाजिट कराई जाती है, साथ ही कलेक्शन एजेंटों द्वारा सट्टे से संबंधित राशि का लेनदेन किया जाता है।

दुबई से लौटा सनपाल का कैशियर गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर जबलपुर की लार्डगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने सतीश सनपाल के कैशियर अमित शर्मा निवासी रेतनाका ग्वारीघाट को देर रात रसल चौक के पास से गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया लेकिन न्यायालय ने पुिलस की अपील खारिज कर उसको जेल भेज दिया। आरोपी शुक्रवार को ही दुबई से लौटा था।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles