साइड लुक न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है-
जबलपुर (नवनीत दुबे)। विधानसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में हर राजनीतिक दल के प्रत्याशी हर संभव दांव—पेंच अपनाकर मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे है, कोई मातृशक्ति का वोटबैंक हासिल करने सुहागलों का आयोजन कर रहा है तो कोई महिला भजन मंडल को ढोलक झांझ मंजीरे उपलब्ध करा रहा है, तो वहीं कोई नोट बांटकर अपना उल्लू सीधा करने तत्पर है? मुद्दे की बात पर आते है वर्तमान में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से मान सम्मान, अपमान, ख्याति, प्रसिद्धि सहज हासिल की जा सकती है, इसी की बानगी है कि सफेदपोश भी इस तीसरी नजर से छुप छुपकर अपनी मंशा को पूर्ण करने नियम कानून को दरकिनार कर लाभ अर्जित करना चाहते है, लेकिन तीसरी नजर किसको अपने घेरे में ले ये कयास लगाना सम्भव नही, हाल ही में बरगी विधानसभा से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कॉंग्रेस विधायक व प्रत्याशी संजय यादव एक महिला को गुपचुप तरीके से नोट देते कैमरे में कैद हो गए? सूत्रों की माने तो जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र में एक उम्रदराज महिला संजय यादव के बगल में कदमताल मिलाते हुए चल रही है शायद उस महिला का इस क्षेत्र विशेष में खास जनाधार हो और खासे वोटबैंक पर पकड़ रखती हो? कॉंग्रेस प्रत्याशी संजय यादव का अभिनंदन भी ग्रामीण संस्कृति के गीतों से हो रहा है और यादव जी बड़े प्रफुल्लित भाव मे गर्वित होकर मंद मंद मुस्कान के साथ जनमानस से मिल रहे है, ओर इसी बीच साथ चल रहे एक कार्यकर्ता से कुछ लेकर उक्त महिला के हाथ मे धीरे से देते हुए दिख रहे है, बस फिर क्या चुनावी बयार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया और कैमरे में कैद वीडियो ने हकीकत जगजाहिर कर दी, हालांकि ये कोई नई बात नहीं पांच साल रुतबे ओर शान से कमाने वालों से चुनाव के समय ही आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है और सर्वविदित है कि शराब, कबाब ओर पैसा जमकर बांटा जाता है। किंतु मतदान के एक हफ्ते पहले से प्रत्याशी खजाने के द्वार खोल देते है और बस्तियों, पिछड़े क्षेत्रों, कम पढ़े लिखे मजदूर वर्ग को सब सेवायें देकर वोट हासिल करते है? लेकिन बरगी विधायक तो बड़े दरियादिल निकले इन्होंने पहले से ही नोट का साथ माननीय का विकास की इबारत लिखनी शुरू कर दी, खैर सियासत में सब जायज है, विदित हो कि साइड लुक न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि कॉंग्रेस प्रत्याशी संजय यादव के वायरल वीडियो में महिला को गुपचुप तरीके से आर्थिक लाभ दिया जा रहा है? हो सकता है कि यादव जी महिला को जनसम्पर्क का पर्चा दे रहे हो या कोई अन्य आवश्यक वस्तु पर वायरल वीडियो में प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी द्वारा इस वीडियो में नोट देने की बात कही जा रही है और आचार संहिता का उल्लंघन बताया जा रहा है, अब हकीकत क्या है ये यादव जी जाने, वो महिला जाने, ओर वो कार्यकर्ता, तो वहीं बरगी विधानसभा में कॉंग्रेस प्रत्याशी के कार्यकाल मे अवैध शराब, डीजल, पेट्रोल की खुलेआम गैर कानूनी तरीके से बेचे जाने के आरोप भी लग रहे है स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक संजय यादव के संरक्षण में अपराधी तत्व ओर ढाबा संचालकों द्वारा अवैध कृत्यों को धड़ल्ले से अंजाम दिया जाता रहा है शराब, डीजल, केरोसिन पेट्रोल, अवैध रेत उत्खनन की कालाबाजारी थाना पुलिस और प्रशासन की आंख के सामने बेखोफ तरीके से होती रही पर जिम्मेदार विधायक जी की कठपुतली बनकर नाचते रहे, ऐसा हो भी क्यों न जिम्मेदारों का ख्याल विधायक जी बखूबी रखते होंगे इसलिए कालाबाजारी नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर सीना तान के चलती रही, अब जहा कॉंग्रेस से संजय यादव और भाजपा से नीरज सिंह प्रतिद्वंदी के रूप दोनों ही एक दूसरे पर इन अवैध कृत्यों को बढ़ावा देने का दोष मढ़ रहे है, हालांकि वर्तमान में तो संजय यादव विधायक है ओर सथानीय जन माननीय के कार्यकाल पर उंगली उठाते हुए अपने मन की पीड़ा का बखान कर रहे है।
वायरल विडियो क्लिप –