जबलपुर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के मुताबिक जबलपुर जिले में माफिया एवं अपराधी तत्वों के रसूख को ध्वस्त करने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज जिले की मझौली तहसील के ग्राम इंद्राना में माफिया शमीम के कब्जे से 5.32 एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। मुक्त कराई गई इस भूमि की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 35 लाख रूपये बताई गई है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर यह कार्यवाही अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिहोरा आशीष पाण्डे के नेतृत्व में की गई। मौके पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिहोरा भावना मरावी, तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी मझौली सज्जन सिंह भी मौजूद थे।
तहसीलदास मझौली प्रदीप मिश्रा के मुताबिक माफिया शमीम पिता महबूब खान ने इन्द्राना की खसरा नम्बर 10, 12 एवं 15 की क्रमश: 0.32 हेक्टेयर, 4 हेक्टेयर एवं 1 हेक्टेयर तथा कुल 5.32 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था। शमीम द्वारा इस भूमि पर खेती की जा रही थी तथा चार स्थानों पर छोटे-बड़े निर्माण भी कर रखे थे।
तहसीलदार मझौली ने बताया कि शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही के दौरान अवैध निर्माणों को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का कब्जा ग्राम कोटवार कृष्ण कुमार को सौंप दिया गया है।