जबलपुर। केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के तत्वाधान में भोपाल क्षेत्र में आयोजित मप्र अंतर क्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता 2023 में एमपी ट्रांसकों के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये एक स्वर्ण पदक सहित पांच पदक जीतने का गौरव पाया है।
इन विजेता खिलाडियों से गतदिवस एमपी ट्रांसकों के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। एमपी ट्रांसकों के एडिशनल डायरेक्टर (फायनेंस एवं अकाउंट) शिवयोगी हीरेमठ ने शानदार प्रदर्शन करते हुये एक स्वर्ण, एक रजत और 2 कांस्य सहित 4 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।
उन्होने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले स्पर्धा में वे मामूली अंतराल से स्वर्ण पदक जीतने से वंचित रह गये। 50 मीटर मेडले रिले स्पर्धा एवं 100 मीटर बेक स्ट्रोक स्पर्धा में उन्होने कांस्यपदक हासिल किया।
ट्रांसको के ही उमाकांत मालवीय ने 50 मीटर रिले स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। शिवयोगी हीरेमठ ने प्रतियोगिता में केन्द्रीय पर्यवेक्षक का दायित्व भी निभाया।