जबलपुर। एमपी ट्रांसकों (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने कार्यालयीन प्रक्रियाओं में नवाचार को आगे बढ़ाते हुये श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में एकीकृत मानव संसाधन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें एमपी ट्रांसको के मुख्यालय जबलपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थित थे, जिन्होने मानव संसाधन से संबंधित उज्जैन क्षेत्र के कार्मिकों की समस्याओं का एक ही जगह त्वरित निदान किया। इनमें वे समस्यायें भी शामिल थी जिनके लिये कार्मिकों को मुख्यालय जबलपुर आना पड़ सकता था। इस कार्यक्रम में विभिन्न नियमों, प्रक्रियाओं का सरलीकरण और इन्हे लेकर शंकाओं का समाधान किया गया।
शासन द्वारा सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिये नवाचार अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। एमपी ट्रांसकों के मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन आरके खंडेलवाल ने बताया कि इसी के तहत प्रदेशभर के एमपी ट्रांसकों के कार्मिकों को मुख्यालय जबलपुर स्थित मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) कार्यालय से विभिन्न विभागों के कार्मिक दौरा कर मानव संसाधन से संबंधित उनकी समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर कर रहे है। इस सबंध में गतदिवस भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय में भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न नियमों, प्रक्रियाओं का सरलीकरण और इन्हे लेकर शंकाओं का समाधान किया गया। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को दी गई चिकित्सा लाभ और बीमाहित की जानकारी
एमपी ट्रांसको के बाह्य सेवा प्रदाता एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को चिकित्सा लाभ और बीमाहित की जानकारी के साथ भविष्य निधि के प्रावधानों में निहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विशिष्ट अतिथि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) उज्जैन के डिप्टी डायरेक्टर एसएस पाण्डे एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) डाटा प्रोसेसिंग सहायक विक्रम कुशवाहा ने विस्तार से बताया। कानूनी पहलुओं से भी कराया गया अवगत
इस एकीकृत मानव संसाधन कार्यक्रम में एमपी ट्रांसकों के विधि अधिकारी सियाराम शर्मा द्वारा कार्मिकों को कानूनी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वरिष्ठ लेखाधिकारी (भविष्य निधि) यदुराज ने सामुहिक बीमा योजना तथा वित्त से संबंधित विस्तार से जानकारियॉ दी तथा उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान भी किया।
उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम में मानव संसाधन एवं प्रशासन मुख्य अभियंता कार्यालय एचआर मैनेजर नुसरत सिद्दीकी, कार्यपालन अभियंता अंजनी पाण्डेय, वरिष्ठ लेखाधिकारी (भविष्य निधि) यदुराज, विधि अधिकारी सियाराम शर्मा, कार्यपालन अभियंता अमित मेहरोलिया के अलावा एमपी ट्रांसको के इंदौर, बडवाह, खंडवा आदि कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित थे।