एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया बरही में 50 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर
जबलपुर। एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) नेे कटनी जिले के 132 केव्ही सबस्टेशन बरही की ट्रांसफारमेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए एक 50 एमव्हीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि 6.4 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस पावर ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हो जाने से कटनी जिले की पारेषण क्षमता सुदृढ़ हुई है। जिससे बरही व लगे हुए जिले उमरिया के अमरपुर और भरेवा की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों सहित 110 गांवों के तकरीबन 63,300 कृषि एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें भरोसेमंद उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई समुचित वोल्टेज पर मिलेगी, साथ ही विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। 132 केव्ही सबस्टेशन बरही से शहरी क्षेत्र के साथ गौरतलाई, कुंआ, खितौली, पिपरिया तथा उमरिया जिले के अमरपुर और भरेवा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अति आवश्यक इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने के लिए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।
33 केव्ही के 4 फीडरों से होती है विद्युत आपूर्ति
एमपी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि 132 केव्ही सबस्टेशन बरही से एमपी ट्रांसको 33 केव्ही के 4 फीडरों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति करती है। इस नये 50 एमव्हीए ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से बरही सबस्टेशन की ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 90 एमव्हीए की हो गई है। कटनी जिले में ट्रांसमिशन कंपनी अपने 400/220 केव्हीके एक सबस्टेशन कटनी व 132 केव्ही के पांच सबस्टेशनों कटनी, बरही, कैमोर, ढीमरखेड़ा और स्लीमनाबाद के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। अब कटनी जिले की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 1653 एमव्हीए की हो गई है।