मध्य भारत मोर्चा ने अवैध उत्खनन को लेकर ज्ञापन के साथ सोपि काली पट्टी

मध्य भारत मोर्चा ने अवैध उत्खनन को लेकर ज्ञापन के साथ सोपि काली पट्टी

जबलपुर। जबलपुर जिला के बरगी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जैसे बेलखेड़ा, बेलखिड़ी, कुसली, कूड़ा , नीमखेड़ा,ठूँठा, सीतलपुर, झांसी घाट इन्द्रवास,भेड़ाघाट थाने के सामने,सालीवाड़ा इत आदि नर्मदा घाटों में अवैध उत्खनन पोकलेन मशीनों और बोटों द्वारा भारी मात्रा में किया रहा है, जिससे आस पास के ग्रामीणों की जमीनों पर अवैध रास्ता बना कर उनको डरा धमका के परेशान किया जा रहा है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है , क्षेत्र में रेत माफियाओ का लगातार दवाव बढ़ता जा रहा है,जो कि निरंकुश हो कर चल रहा है, और पावला घाट सेंशन होने के बाद नियम विरूद्ध बीच नर्मदा में मशीन लगा कर रेत निकली जा रही है ।उसी के बाजू में जगपुरा जो सेंसन नही है वहाँ भी अवैध खनन हो रहा है। जो वह के सरपंच पावला कमलेश पटेल जिनके ऊपर पूर्व में भी अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज है। चला रहे है। मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौराभ यादव, आशिष मिश्रा ने मांग की है कि अवैध उत्खनन रोका जाए और अवैध उत्खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाए। अन्यथा हम लोग आगे चल कर आंदोलन करने बाध्य होंगे। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशिष मिश्रा, शिवम अहिरवार, जित्तू सेन, सचिन,बॉबी नहर, दीपक मिश्रा,शांतनु उपाध्याय आदि उपस्थिति रहे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles