MP

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा किया गया विकास कार्यो का ताबड़़तोड़ निरीक्षण

सुबह-सुबह महापौर ने विजय नगर कचनार सिटी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित 5 उद्यान निर्माण के कार्यो का अधिकारियों के साथ किया दौरा…

नए उद्यान निर्माण कार्य की महापौर ने दी स्वीकृति: निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और समय सीमा में कार्यो को पूर्ण कराने को लेकर महापौर ने दिखाई सख्ती…

उद्यान निर्माण के कार्यो में किसी प्रकार की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता- महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’…

समय सीमा के अंदर निर्माण कार्यो को पूरा न करने पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई- महापौर…

जबलपुर। शहर में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित विकास कार्यो का महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। महापौर ने सुबह-सुबह एम.आई.सी. सदस्य मनीष पटैल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अर्चना सिसौदिया एवं उद्यान विभाग के अधिकारी आलोक शुक्ला आदि के साथ 5 उद्यानों का दौरा किया। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपने तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यो के साथ-साथ उद्यान के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने अपने विचार को सख्त करते हुए यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी समय सीमा के अंदर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ सभी कार्यो को पूर्ण कराएॅं अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

महापौर ने निरीक्षण के दौरान बताया कि क्षेत्रीय नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 72 संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत शिव पार्क कचनार सिटी में 16 लाख 42 हजार, श्रीधाम पार्क 42 लाख 67 हजार रूपये और श्रीराम पार्क का निर्माण 62 लाख 8 हजार रूपये की लागत से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो और नए उद्यान नालंदा बिहार पार्क और महावीर पार्क की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है शीघ्र ही इन दो पार्को को भी विकसित करने का कार्य कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर शहर में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। विकास कार्यो में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों, नाला नालियों, एवं कंजरवेंसियों के निर्माण के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण के लिए, खेल प्रेमियों के लिए, स्वास्थ्य के लिए, उद्यानों का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर को महानगर का स्वरूप प्रदान करने अन्य अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य भी लगातार कराये जा रहे हैं।

Back to top button