साईडलुक, डेस्क। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे। वहां उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संजय सिंह ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”भाजपाई कह रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं? दरअसल ये कहना चाहते हैं कि केजरीवाल स्कूल क्यों नहीं बंद कर देते, अस्पताल क्यों नहीं बंद कर देते। मोहल्ला क्लीनिक क्यों नहीं बंद कर देते। गुजरात में मोदी जी को दिखाने के लिए टेंट वाला स्कूल तैयार करना पड़ा। कल को भगंवत मान को गिरफ़्तार कर लेंगे तो कहेंगे इस्तीफा दे दो।”
उन्होंने कहा, ”मोदी को क्या कानून में छूट है। एक मुकदमा मोहाली से लिखा जाएगा तो दो दरोगा आ जाएंगे। झारखंड या बंगाल से अगर दरोगा आएगा और पूछेगा कि क्या मोदी जी घर पर है ? मैं पूछना चाहता हूं कि तो क्या प्रधानमंत्री जांच में शामिल होगा ?” उन्होंने कहा कि अगर मोहाली का कोई दरोगा जांच का समन लेकर पीएम मोदी या अमित शाह के घर पहुंचेंगे तो वो क्या करेंगे ?
अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने के दावे पर संजय सिंह ने कहा, ”सवाल हो रहे हैं कि सरकार कैसे चलेगी ? हम कहते है सरकार तो जेल से ही चलेगी। जेल मैनुअल में लिखा है कि असीमित चिट्ठी लिख सकते हैं। सरकारी चिट्ठी लिखनी है तो कोर्ट से इजाजत ले सकते हैं। हमने अब सारे कानून पढ़ लिए हैं।”
आाप राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश के तानाशाह तक अगर मेरी आवाज पहुंच रही है तो मैं कहूंगा। हम आंदोलन से पैदा हुए लोग हैं। हम किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”जो लोग देश के लिए काम कर रहे हैं, ये उनको खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे नेताओं को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे घरों पर छापेमारी कर रहे हैं। तानाशाही मचा रखी है। छ महीने जेल में रहकर आया हूं। मोदी जी कान खोल के सुन लो, आाप का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है।”