केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर कर रहीं सबका उत्थान – पनागर क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इन्दू…
संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत मढ़ई व्ही.एफ.जे. के समीप आयोजित शिविर में भारत सरकार की अनेक योजनाओं का नागरिकों को मिला लाभ…
शिविरों में आधार, आयुष्मान भारत, सामाजिक पेंशन योजना, संबल कार्ड, श्रमिक कार्ड पंजीयन, उज्जवला योजना, पात्रता पर्ची, पी.एम. विश्वकर्मा योजना एवं वोटर आई.डी. सुधार के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा का दिये जा रहें है हितग्राहियों को लाभ…
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा हितग्राहियों से शिविर का लाभ लेने की गई अपील…
जबलपुर । भारत सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत आज शहर के पनागर विधानसभा क्षेत्र के मढ़ई व्ही.एफ.जे. में शिविर का आयोजन किया गया। जहॉं पर सैकड़ों हितग्राहियों ने पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इन्दू और क्षेत्रीय पार्षदों की उपस्थित में सैकड़ों हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुशील तिवारी इन्दू ने कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे इन शिविरों में हर पात्र व्यक्ति और हितग्राहियों को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं और रहेंगे, कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे हमारा यही प्रयास है। आज आयोजित इन शिविरों में सैंकडो की संख्या में हितग्राहियों और नागरिकों ने लाभ लिया और शासन की हर कल्याणकारी योजना को जनहितैषी बताया। विधायक श्री तिवारी ने पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं हितलाभ प्रदान किये एवं विकास यात्रा रथ को हरा झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती गार्गी यादव, योगेन्द्र उईके, विजय बघेल, एवं संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, दीपक शर्मा, राजस्व निरीक्षक, सहा.राजस्व निरीक्षक एवं कार्यालय के अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।