स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने लगातार निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा किया जा रहा है सघन निरीक्षण…
जोन क्रमांक 13 के वार्डो में निरीक्षण कर व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने निगमायुक्त ने मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को दिये निर्देश…
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसके लिए वे औचक रूप से लगातार सफाई व्यवस्था का सघन निरीक्षण कर रहीं हैं और सफाई तथा स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने स्वास्थ्य अमले को समझाईश भी दे रहीं हैं।आज इसी कड़ी में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा संभाग क्रमांक 13 के अंतर्गत आने वाले वार्डो का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा मौके पर ही बुलाकर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक वैभव तिवारी को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था में और बेहतर सुधार लाएॅं। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस वर्ष स्वच्छता में रैंकिंग अच्छी लानी है इसलिए स्वच्छता के साथ किसी प्रकार की कोई समझौते की बात नहीं होगी। लापरवाही करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कहा कि मुझे पूरा शहर साफ स्वच्छ और सुंदर दिखना चाहिए। आप सभी लोग अपने काम में पारदर्शिता रखते हुए अच्छा काम करने का लगातार प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बात चाहे साफ सफाई की हो या किसी अन्य काम की किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं चलेगी।