दूधिया रोशनी से जगमगायेगा ऐतिहासिक स्कॉन मंदिर पहुॅंच मार्ग – महापौर
10 लाख की राशि से 31 पोल स्कॉन मंदिर के आस-पास और 8 लाख की राशि से 17 पोल गुलौआ रेलवे क्रांसिंग से गणेश मंडपम तक भी जगमग होगी सड़कें – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
महापौर ने विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमती ज्योति विनोद लोधी एवं श्रीमती अर्चना सिसोदिया के साथ भूमिपूजन कर कराया कार्य प्रारंभ
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर में नागरिकों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए शहर के कोने-कोने में समुचित प्रकाश व्यवस्था महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा लगातार कराई जा रही है। आज इसी कड़ी में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से ऐतिहासिक स्कॉन मंदिर पहुॅंच मार्ग के साथ-साथ गुलौआ रेलवे क्रासिंग से गणेश मंडपम तक 48 पोल लगाकर दूधिया रोशनी से जगमगाने के लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डे, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी सदस्य श्रीमति अंशुल राधवेन्द्र यादव, उद्योगपति कैलाश गुप्ता, पार्षद वार्ड क्र. 71 श्रीमति ज्योति विनोद लोधी, एवं श्रीमति अर्चना सिसोधिया के साथ भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि उनके द्वारा शहर में सभी नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएॅं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जा रही हैं, इसी के अंतर्गत महापौर द्वारा शहर की प्रकाश व्यवस्था को भी लगातार दुरूस्त कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज भी ऐतिहासिक स्कॉन मंदिर पहुॅंच मार्ग के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी विद्युत पोलों को लगाने का कार्य प्रारंभ कराया जाकर क्षेत्रों में प्रकाश फैलाने का कार्य शुरू कराया गया है। भूमिपूजन के समय महाराज अदिति पुत्रदास महाराज, मंडल अध्यक्ष योगेश बिनोहा, रंजीत ठाकुर, राहुल बेन, नितिन मिश्रा, महेश गुप्ता, कुक्की, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, सुनील पटेल, सरिता शर्मा, प्रदीप पाठक, शैलेन्द्र सिंह, हिमांशु, गोपाल तिवारी, गणेश गुप्ता, मंडल से पूर्व पार्षद राजू पटैल, नेतराम पटेल, प्रिंस, प्रशांत कोष्टा, महेन्द्र पटैल शिव पटेल, जगमोहन आदि उपस्थित रहे।