स्वर्गीय जवाहरलाल दर्डा अलंकरण से शुभम शुक्ला सह संपादक हरिभूमि, सारिका पांडे एसडीओपी पाटन, रितु उपाध्याय एसआई सम्मानित
साईडलुक डेस्क। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जवाहरलाल दर्डा का जीवन गांधीवादी विचारधारा का पोषक रहा, उन्होंने कर्मों एवं शब्दों के माध्यम से राष्ट्र की सेवा में अप्रतिम योगदान दिया। उनके जीवन में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के व्यक्तित्व का प्रभाव था, स्वस्थ पत्रकारिता के माध्यम से समाज को प्रेरणा देने वाले दर्डाजी राष्ट्र के विकास पुरुष के रूप में सम्मानित हुए। उनका जीवन दर्शन मानवतावादी रहा। एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्य स्तुत्य एवं अभिनंदनीय तदाशय के उद्गगार लोकमत समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित स्वर्गीय लोकमान्य जवाहरलाल दर्डा के जन्मशती वर्ष के अवसर पर व्यक्त किए गये।
समारोह की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि और सम्मानीय अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक उत्तर मध्य क्षेत्र विनय सक्सेना, सारस्वत अतिथि गीता शरद तिवारी, इंदिरा पाठक तिवारी, अर्चना मलैया थी।
स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान
समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ अर्चना गोस्वामी ने भक्ति वंदना प्रस्तुत की डॉ. कामना कौस्तुभ अपने विचार अभिव्यक्ति दी और संजय परोहा ने लोकमत के प्रतिनिधित्व के रूप में जन्मशती समारोह के मुख्य बिंदुओं को बताया। अंकिता किनारा और अलीशा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सुमित्राजी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में ऐसे महापुरुषों के कार्य वर्तमान पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्य स्तुत्य हैं। जगत बहादुर सिंह और विनय सक्सेना ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर प्रकाश डाला। गीता शरत तिवारी ने कहा कि संस्कारधानी का भी स्वतंत्रता आंदोलन में अभिन्न योगदान रहा, और कई आंदोलन जबलपुर से ही प्रारंभ हुए।
स्वर्गीय जवाहरलाल दर्डा अलंकरण
मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ पाथेय संस्था जाबाली खादी के तत्वाधान में आयोजित समारोह में स्वर्गीय जवाहरलाल दर्डा अलंकरण अभय तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार, स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी वंशज गंगा चरण मिश्र वरिष्ठ संपादक, डॉ. राजेश पांडे राज्य विज्ञान संस्थान, डॉ. वंदना परोहा सहायक प्राध्यापक जीएस कॉलेज, सारिका पांडे एसडीओपी पाटन, रितु उपाध्याय एसआई थाना ग्वारीघाट, शिविन आहूजा डायरेक्टर आईआईएफटी, शुभम शुक्ला सह संपादक हरिभूमि, डॉ. संजय मिश्रा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य जबलपुर, स्मिता मिश्रा समाजसेवी, श्रेया खंडेलवाल ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान जबलपुर स्मार्ट सिटी को शॉल श्रीफल अलंकरण मान पत्र देकर अलंकृत किया गया। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार डॉ. राजकुमार सुमित्र के संदेश का वाचन किया गया। आयोजन का संचालन डॉ. कामना श्रीवास्तव कौस्तुभ ने और राजेश पाठक प्रवीण ने किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर छाया त्रिवेदी, रूपा राय, अनंतराम चैबे और शरद पाठक डीएसपी का विशेष स्वागत किया गया तथा साहित्य और कला जगत से अनेक विद्वत मनीषियों की उपस्थिति रही। डॉ. शिव कुमार ठाकुर, ज्योति मिश्रा, डॉ. छाया सिंह, गीता दुबे, भावना दीक्षित, संतोष नेमा, सुभाष शलभ, राजीव गुप्ता, कविता राय, मीणा भट्ट, मुकुल तिवारी, प्रभा विश्वकर्मा. डॉ. शोभा सिंह, चंद्रप्रकाश वैश्य, पुरुषोत्तम भट्ट, गणेश प्यासा, वंदना सोनी, आलोक पाठक, विनीता पैगंबर, अनिल कोरी आदि उपस्थित थे। सीमा बादल और मनीषा गौतम ने अतिथियों का स्वागत किया। द्वितीय सोपान में पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां कलाकारों ने दी। आयोजन में आभार मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ की अध्यक्ष डॉ. कामना श्रीवास्तव कौस्तुभ ने दिया।