जबलपुर। महापौर का चुनाव सीधे जनता से कराए जाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने बताया पहले मप्र उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी, इसके बाद उच्च न्यायालय में रिव्यू याचिका दायर की गई, लेकिन वो भी निरस्त हो गई। सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर कर उच्च न्यायालय के आदेशों को चुनौती दी गई है।