क्षेत्रीय विधायक श्री शरद कोल थे समारोह के मुख्य अतिथि…
छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा…
ब्योहारी। सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री शरद कोल ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान, छात्रों के सलामी दस्ते के मार्च पास्ट और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि श्री कोल ने क्षेत्रवासियों को 75 वें गणतंत्र की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन भारत के लिए सबसे बड़े गौरव का दिन है। आज ही के दिन संविधान को अंगीकृत कर हम एक राष्ट्र के रूप में समूचे विश्व में समादृत हुए। आपने इस मौके पर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए संविधान निर्माता भीमराव रामजी आंबेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से प्रभावित क्षेत्रीय विधायक श्री कोल ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और गणतंत्र दिवस के सुंदर, सार्थक आयोजन के लिए विद्यालय के अध्यक्ष और स्टाफ की सराहना की। समारोह में उपस्थित नागरिकों और गण्यमान्य नागरिकों का स्वागत सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, ब्यौहारी के प्रबंध संचालक श्री रवि मिश्रा ने हेड कैप और सेंट्रल एकेडमी की पट्टिका भेंट कर किया। इस खास अवसर के लिए छात्रों द्वारा तैयार किए गए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखकर आमंत्रित जन देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए। सबसे पहले नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. कक्षाओं के छात्रों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद कक्षा तीन के छात्रों ने झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित एक नृत्य नाटिका “मणिकर्णिका” प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया। आठवीं के छात्रों ने “मोबाइल और सोशल मीडिया के दुरुपयोग” की थीम पर एक माइम प्रस्तुत किया। छठी कक्षा के छात्रों ने “सामाजिक कुरीतियों” पर आधारित एक लघु नाटिका के मार्फत यह संदेश दिया गया कि माता-पिता के लिए लड़कों और लड़कियों के साथ एक समान व्यवहार करना क्यों महत्वपूर्ण है। एक अन्य लघु नाटिका में दोस्ती के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, ब्यौहारी के प्रबंध संचालक श्री रवि मिश्रा ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उप-प्रचार्या कुमारी संगीता माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि शरण द्विवेदी, रामबदन पांडे, प्रणेन्द् उपाध्याय, सुखेंद्र द्विवेदी, कैप्टन सत्यनारायण शर्मा, डॉ प्रमोद तिवारी, अवधेश बाजपेई, जवाहरलाल पांडे, विकास त्रिपाठी, राजू पहाड़िया जी सहित समस्त अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती संगीता मिश्रा, आशीष तिवारी, सुरेश मिश्रा, पुनीत वाजपेई, शिवानी तिवारी, पूजा नामदेव, सोनम मिश्रा, साक्षी गुप्ता, ज्योति गुप्ता, अजय तिवारी, मीनाक्षी कुशवाहा, प्रियंका तिवारी, नेहा शुक्ला, शिवेंद्र कुशवाहा, नीलम तिवारी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।