1. सी.बी.एस.ई. परीक्षा -2023 मे 92 प्रतिशत अंक लाकर पूजा गुप्ता ने बढ़ाया विद्यालय का मान
2. सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ब्यौहारी स्कूल के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम रहा – अव्वल
3. ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा सत्र 2022- 23 में सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी I
4. सी.बी.एस.ई. 12 वीं में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन I
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा सत्र 2022- 23 का परिणाम आज दिनांक 12.05.2023 को प्रातः 10:30 बजे घोषित कर दिया गया है , गौरतलब है कि शहर के प्रतिष्ठित प्रथम सीबीएसई विद्यालय सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल ब्यौहारी का प्रथम वर्ष का 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है यह उल्लेखनीय है पहले ही अवसर मे विद्यालय के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया था तथा दूसरे अवसर पूजा गुप्ता पिता श्री तीरथ प्रसाद गुप्ता निवासी देवलोद 92% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर आकर विद्यालय एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया है I इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 12 छात्र सम्मिलित हुए सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा I विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से समूचे शहर वासी तथा सभी अभिभावक अत्यंत हर्षित है I अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं उनके सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई प्रेषित की तथा भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की I वहीं विद्यालय प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की I संस्था के प्रबंध संचालक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवि मिश्रा ने छात्रों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए प्राचार्य सहित सभी शिक्षक बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया है विद्यालय की सफलता पर आह्लादित होकर उन्होंने अपने भाव को व्यक्त करते हुए कहा कि आग जिसमें लगन की लगती है कामयाबी सिर्फ उसी को मिलती है मेरे छात्रों ने इस पंक्ति के अर्थ को समझते हुए इसे चरितार्थ किया है मेरा ऐसा मानना है विद्यार्थी जीवन परिश्रम का काल है और इस अवधि में जो छात्र जितना अपने परिश्रम के तप से तपता है वह सफलता रूपी कुंदन से शुभाशीष हो जाता है श्री मिश्रा जी ने जोर देते हुए आगे कहा कि हमारी प्रतिबद्धता I ब्यौहारी क्षेत्र के नौनिहालों और युवाओं में शिक्षा के ऐसी ज्योति जलाने की है जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहुंच बना सके यह कहते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है इसका आगाज हो चुका है और अंजाम तक पहुंचने के लिए प्रयासरत रहेंगे I इस दूरस्थ क्षेत्र में जिस उद्देश्य हेतु इस विद्यालय की स्थापना की गई थी वह आज सफल होती प्रतीत हो रही है I विद्यालय ने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया है शिक्षा में समता और एकरूपता लाने का प्रयास किया है, लगातार नई नीति एवं पद्धतियों का समावेश करते रहना एवं गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना ही विद्यालय का उद्देश्य रहा है शिक्षा की बारीकियों को समझ कर उसका निदान करते रहने वाला यह विद्यालय अब नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है I प्रयोगात्मक शिक्षा का आधार लेकर विद्यालय नए-नए आयाम अपना रहा है I असंभावना के मार्ग पर संभावना का पथ ढूंढ लेने वाला यह विद्यालय हमेशा आधुनिक शिक्षण पद्धतियों की आधारशिला रखता उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है |