नगर निगम लक्ष्मी नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की मूर्तिकला ने महापौर का मनमोहा…
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ को छात्रों ने भगवान श्रीराम जी की अनुपम मूर्ति की भेंट: महापौर ने प्रभू श्रीराम जी के चरणों में माथा टेक लिया आशीर्वाद…
महापौर ने दोनो छात्रों के हुनर को देखते हुए संस्कारधानी के साथ-साथ पूरे संसार में कला का जौहर दिखाने दी शुभकामनाएॅं…
जबलपुर। नगर निगम द्वारा संचालित लक्ष्मी नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रॉंझी के छात्रों क्रमशः पवन चक्रवर्ती और अमन चक्रवर्ती के द्वारा आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ को स्वयं के द्वारा निर्मित भगवान श्रीराम जी की अनुपम एवं मनमोहक मूर्ति सौंपी, जिसपर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ मंत्रमुग्ध होकर छात्रों के हुनर के प्रति स्नेह प्रगट कर भगवान श्रीराम की जीवंत अनुपम प्रतिमा देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और प्रभू के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। अनुपम मूर्ति का दर्शन करने के बाद महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने महसूस किया कि भगवान श्रीराम उनके कार्यालय में साक्षात विराजे हैं। उन्होंने इसके लिए दोनो छात्रों को हृदय से जीवन में खूब तरक्की करने और संस्कारधानी के साथ-साथ पूरे संसार में अपने हुनर का जौहर दिखाने की शुभकामनाएॅं दी। महापौर ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीणा वर्गीस, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय एवं शिक्षकगण विजय श्रीवास्तव, श्रीमती किरण बट्टी, को भी महापौर ने ढेरसारी शुभकामनाएॅं एवं बधाईयॉं दी और कहा कि आप लोगों ने जो बच्चों में संस्कार डाला है उस संस्कार से ये हमारे संस्कारधानी के बच्चे पूरे देश में शहर का नाम ऊॅंचा करेगें और अपने हुनर से दुनिया में कला रूपी प्रकाश फैलाएॅंगे।