स्वच्छता रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश, किया श्रमदान, प्लास्टिक का उपयोग न करने का आवाहन
जबलपुर। हर नागरिक अगर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने लगे तो बीमारियां नहीं बढ़ेगी। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग और स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर नागरिकों से साफ-सफाई बनाए रखने अपील की गई। यह रैली संभाग क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 55 के अंतर्गत खेरमाई वार्ड बढ़ई मोहल्ला होते हुए मंदिर के गली मोहल्ले से निकली। इस रैली में स्वछता टीम के सदस्यों द्वारा यहां पर श्रमदान भी किया गया। जिसमें सभी नागरिकों से आवाहन किया गया कि वह अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और दूसरों को भी जागरूक करें, प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल न करें इससे बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। रैली के मार्ग में आने वाले व्यापारी बंधुओ आम नागरिकों और राहगीरों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की बात कही गई और इससे होने वाले खतरे के विषय में भी विस्तृत जानकारी स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा दी गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि आपके घर के पास ही निगम की कचरे वाली गाड़ी आती है अपने घर का कचरा उसमें ही डालें। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया और वातावरण शुद्ध रखने के लिए पौधा रोपण की भी बात कही गई। आज इस अवसर पर संभागीय अधिकारी पवन ठाकुर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हिटलर अरखेल, स्वास्थ्य निरीक्षक अप्पा राव, निगम कर्मचारी टैक्स कलेक्टर अफजल अजीम, रामेश्वर दुबे, देवनाथ राठौर, एवं क्षेत्रीय नागरिक शामिल थे।