आयोजन स्थलों और आस-पास के क्षेत्रों, मार्गो पर विशेष साफ-सफाई एवं प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करने अधिकारियों दी सख्त हिदायत…
तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि कार्यो में न हो कोई कोताही…
अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों से समन्वय बनाते हुए सुझाव का अदान-प्रदान करते हुए कर्तव्यों का करें निर्वहन – निगमायुक्त…
जबलपुर। अयोध्या नगरी में दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीरामलला के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है। उस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में देश प्रदेश के साथ-साथ जबलपुर संस्कारधानी में भी धूमधाम से इस महोत्सव की तैयारियॉं की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में नगर निगम द्वारा दिनांक 17 जनवरी से 21 जनवरी तक निगम के सभी शालाओं के अलावा गौरीघाट के उमाघाट पर दीपोत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों के संबंध में आज निगम के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने समीक्षा की और दो टूक शब्दों में अधिकारियों को कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की कोई लापरवाही एवं कोताही उजागर न हो। सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो को आपसी समन्वय और स्थानीय जनों के साथ जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त कर कर्तव्यों का समय के पूर्व निर्वहन करें।
समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के साथ-साथ नगर निगम द्वारा गौरीघाट के उमाघाट पर दिनांक 21 जनवरी 2024 को शाम 05 बजे से आयोजित दीपोत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भी विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो को पूर्ण निष्ठा के साथ समय सीमा के पूर्व पूर्ण करें। इन कार्यो में कोई अधिकारी लापरवाही न बरतें। श्रीमती यादव ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर गरीमामय तरीके से कार्यक्रम की भव्यता हो जहॉं सुरक्षा, विशेष साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था उत्तम हो। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।