MP

22 जनवरी को होने जा रहे हैं महोत्सव को लेकर शासकीय स्कूलों में शुरू हुई प्रतियोगिताएं

रंगोली और चित्रकारी से दिखाई अयोध्या की झलक, आकर्षक है आपके द्वारा की गई चित्रकारी – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’…

रंगोली सजाकर बताया अयोध्या का महत्व बहुत सुंदर – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’…

जबलपुर। गौरीघाट के डॉ.राजेंद्र प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल में आज यहां पर छात्र-छात्राओं ने चित्रकार और रंगोली के माध्यम से अयोध्या का वर्णन किया। यह देख महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अद्भुत है आपके द्वारा की गई चित्रकारी और जो आपने रंगोली सजाकर अयोध्या का दृश्य दिखलाया है वह भी बहुत आकर्षक है। यह सब हो रहा है, मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्याय एवं धर्मस्य विभाग के आदेश अनुसार। दरअसल अयोध्या में होने जा रही 22 जनवरी को प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन कराई जा रहे हैं। इसी क्रम में सभी शासकीय शालाओं में रंगोली और चुटकुले प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सभी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय वृत्ति श्रेणी के पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया जाएगा।

झांकी दिखाई जाएगी प्रभु श्रीराम जी की कल दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को तिलवारा स्थित नगर निगम की उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभु श्रीराम जी की लघु झांकी बनाकर दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के समय निगमाध्यक्ष रिंकु विज, पार्षद श्रीमती शारदा कुशवाहा, पूर्व पार्षद श्री मनीष दुबे, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना वर्गीस, प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रागिनी गर्ग, अतिथि विद्वान डॉं.राजीव लोचन त्रिपाठी, डॉं.विष्णु देव द्विवेदी, दीपक शर्मा, डॉं.नर्मदा प्रसाद शर्मा, अनूप महाराज, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता दीक्षित एवं समस्थ छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Back to top button