निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी अधिकारियों को बैठक के दौरान अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ अलर्ट रहकर करने दिये निर्देश
व्यवस्थाओं पर स्वतः निगरानी रखेगें सभी अधिकारी : लापरवाही के लिए कोई एक्सक्यूज नहीं सुनी जायेगी – निगमायुक्त
सभी नोडल अधिकारी एवं संभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों से भी व्यक्तिगत समन्वय बनाकर उन्हें कार्यक्रम की सूचना देकर करेगें आमंत्रित
जबलपुर। दिनांक 30 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव का शहर में आगमन प्रस्तावित है तथा इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन कार्यक्रमों को लेकर आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा सभी अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम. पंकज मिश्रा, पी.के. सेन गुप्ता, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुखों के अलावा सभी संभागीय अधिकारी, परियोजना अधिकारी एम.एल. मेहरा, आदि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं निर्धारित रूट मार्गो आदि पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर सभी अधिकारी स्वतः निगरानी रखेगें और अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्यो को पूर्ण करायेगें। यदि कार्यो के दौरान कहीं कोई दिक्कतें समझ में आये तो वे विधानसभावार नियुक्त नोडल अधिकारी से अथवा मुझसे वन-टू-वन बात कर क्लियर करेगें। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने सभी नोडल अधिकारियों के अलावा समस्त संभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने संभाग एवं विधानसभा के अंतर्गत के अंतर्गत सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षदों से भी व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर कार्यक्रम की जानकारी देगें तथा उन्हें सम्मान के साथ कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेगें।
निगमायुक्त ने बैठक के दौरान यह भी निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों को लाने ले जाने, साफ-सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, भोजन व्यवस्था, के साथ-साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करायेगें। इसमें कोई लापरवाही संबंधी एक्सक्यूज किसी की नहीं सुनी जायेगी। बैठक के अंत में उन्होंने सभी से कहा कि आप लोग पहले भी बेहतर ढंग से कार्य कर चुके हैं इसलिए इस बार भी आप सभी बेहतर कार्य करेगें ऐसी हमारी अपेक्षा है।