आचार संहिता के मद्देनजर दशहरा पर सभी आयोजनो की अनुमति लेना अनिवार्य….
शांति समिति की बैठक में दी जानकारी….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| दशहरा पर्व के मद्देनजर रविवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। SDOP KK त्रिपाठी, तहसीलदार SL बिश्नोई, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल,जूनियर इंजीनियर विधुत अनिल ठाकुर,सुरेंद्र शुक्ला, जनप्रतिनिधियों, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नवरात्रि, दशहरा चल समारोह,प्रतिमा विसर्जन आयोजन को लेकर चर्चा की गई है। इस दौरान प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का हवाला देकर जानकारी दी कि नवरात्रि के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों सक्षम अधिकारी की अनुमति के उपरांत ही होंगे।रात 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति होगी।दुर्गा पंडालों के राजनैतिक उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी अथवा व्यक्ति अधिक राशि दान नहीं कर सकता है।इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थल और कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक विचारों के आदान प्रदान पर भी प्रतिबंध की जानकारी दी गई है।आचार संहिता की वजह से राजनीतिक दल खासकर प्रत्याशी को गरबा,कथावाचनकी अनुमति नहीं मिलेगी।अगर कोई प्रत्याशी ऐसा करता है, तो इसका खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। वहीं, इसे धार्मिक संस्थान (दुरुपयोग निवारण) कानून का उल्लंघन मानकर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। बैठक के दौरान बतलाया गया कि दुर्गा पंडाल और चल समारोह में प्रत्याशी का बैनर-पोस्टर नहीं लगाया जा सकता।अगर ऐसा होता है तो आयोजकों और प्रत्याशी पर कार्रवाई हो सकती है।
Contents
आचार संहिता के मद्देनजर दशहरा पर सभी आयोजनो की अनुमति लेना अनिवार्य….शांति समिति की बैठक में दी जानकारी….डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| दशहरा पर्व के मद्देनजर रविवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। SDOP KK त्रिपाठी, तहसीलदार SL बिश्नोई, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल,जूनियर इंजीनियर विधुत अनिल ठाकुर,सुरेंद्र शुक्ला, जनप्रतिनिधियों, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में नवरात्रि, दशहरा चल समारोह,प्रतिमा विसर्जन आयोजन को लेकर चर्चा की गई है। इस दौरान प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का हवाला देकर जानकारी दी कि नवरात्रि के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों सक्षम अधिकारी की अनुमति के उपरांत ही होंगे।रात 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति होगी।दुर्गा पंडालों के राजनैतिक उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी अथवा व्यक्ति अधिक राशि दान नहीं कर सकता है।इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थल और कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक विचारों के आदान प्रदान पर भी प्रतिबंध की जानकारी दी गई है।आचार संहिता की वजह से राजनीतिक दल खासकर प्रत्याशी को गरबा,कथावाचनकी अनुमति नहीं मिलेगी।अगर कोई प्रत्याशी ऐसा करता है, तो इसका खर्च प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। वहीं, इसे धार्मिक संस्थान (दुरुपयोग निवारण) कानून का उल्लंघन मानकर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। बैठक के दौरान बतलाया गया कि दुर्गा पंडाल और चल समारोह में प्रत्याशी का बैनर-पोस्टर नहीं लगाया जा सकता।अगर ऐसा होता है तो आयोजकों और प्रत्याशी पर कार्रवाई हो सकती है।निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर प्रकाश डालते हुये कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल ने बतलाया कि गरबा-दुर्गा पूजा पंडाल की आरती, पूजा-पाठ या उत्सव समारोह में प्रत्याशियों के शामिल होने पर रोक नहीं है।लेकिन प्रत्याशी आरती में बड़ी रकम डालते हैं,तो कार्य आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। दशहरे पर से रावण दहन कार्यक्रम की जानकारी देते बतलाया गया है कि सरकार की ओर से होने वाले आयोजन में किसी भी राजनेता को मंच पर नहीं बुलाया जाएगा। निजी या सामाजिक आयोजनों में प्रत्याशियों के जाने पर रोक नहीं है, लेकिन उन्हें इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को देनी होगी और इस दौरान राजनीतिक प्रचार या बयानबाजी की मनाही होगी। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि सभी प्रतिमाएं नियत कुंड में ही विसर्जित की जावेगी।नदी में प्रतिमा विसर्जन पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी अधिकारियों ने जारी की है।इसके साथ ही पर्व और चल समारोह के दौरान नशे की हालत में पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कड़ी के निर्देश भी दिये गये हैं।बैठक में मौजूद समिति सदस्यों को अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने,पंडाल के आसपास सफाई रखने,मुख्य मार्ग पर पंडाल हेतु गड्ढे नहीं करने,ध्वनि विस्तारक यंत्रों का आरती पूजन के दौरान ही उपयोग करने और समिति सदस्यों की सूची थाना में जमा करने का आग्रह किया गया।इस दौरान SDOP KK त्रिपाठी ने बिजली विभाग को सतत विधुत आपूर्ति और नगर परिषद को जलापूर्ति और स्वछता के निर्देश दिये हैं।बैठक में नागरिकों ने त्यौहार में तेज गति से भागने वाले वाहनों की धरपकड़ की सलाह दी।जिसपर SDOP ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।बैठक में तय किया गया कि पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने पुलिस पार्टी सतत गस्त करेगी और शिकायत पर फौरन कार्रवाई करेगी। बैठक के दौरान पार्षद रीतेश जैन, रजनीश राय, रुपाली जैन, भागीरथ उरेती, राजू पाराशर,पवन शर्मा,गिरीश तिवारी,बबलू तिवारी,शेख सफीक सहित गणमान्य नागरिक, नगर परिषद अमला, बिजली विभाग और कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।