डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (कार्ड) संस्था के डिंडोरी कार्यालय में संस्था का 31 वा स्थापना दिवस मां सरस्वती व नर्मदा जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। बताया गया कि लगभग तीन दशक पूर्व डॉ. विवेक शर्मा जी द्वारा जन, जल, जंगल, जमीन, एवं जानवरो के लिए सामुदायिक स्तर पर स्थिति सुधार कर कुछ बेहतर कर गुजरने के उद्देश्य के साथ संस्था की शुरुआत की गई। संस्था 6 राज्यों के लगभग 17 जिलों के 2 लाख से अधिक परिवारों के साथ में विभिन्न हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक आजीविका एवं क्षमता संवर्धन गतिविधियों के साथ लगातार प्रशासन एवं विभिन्न फंडिंग पार्टनर के सहयोग से सफलतापूर्वक कार्यरत रही है। इतने वर्षो की यह यात्रा कई उतार चढ़ाव भरी रही, लेकिन संस्था की स्पष्ट दूरदर्शिता, बेहतर प्रबंधन एवं मूल्यांकन, के कारण हमेशा सफल उद्देश्यों के नित नए आयाम स्थापित करते रही। संस्था द्वारा हमेशा एक इंस्टीट्यूट रूप में भी कार्य किया गया जिससे सीआरपी, हितग्राहियों, स्व सहायता समूह की महिलाओ, पंचायत प्रतिनिधियों एवं किसानों का ग्राम स्तर पर कैडर डेवलपमेंट हो सके जो फील्ड में आजीविका संवर्धन गतिविधियों में संलग्न होकर क्षेत्र एवं समुदाय विकास में सहयोग दे सके, इसके लिए प्रशिक्षण, वर्कशॉप, एक्सपोजर एवं डेमोनस्ट्रेशन के माध्यम से क्षमता संवर्धन करने का प्रयास लगातर जारी है।
संस्था द्वारा स्वयं संचालित सभी कार्यक्रम की कड़ी से कड़ी मॉनिटरिंग की जाती है, जिससे कार्यक्रम लक्ष्य प्राप्त हो सके, एवम ज्यादा से ज्यादा लाभ हितग्राहियों एवं समुदाय को मिल सके। आज स्थापना दिवस के अवसर पर सभी टीम सदस्यों द्वारा संस्थागत सिद्धान्त एवं लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक बेहतर करने का संकल्प लिया गया। बता दें कि कार्ड संस्था वर्तमान में डिंडोरी जिले के 25 ग्रामों में किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक एवं जैविक खेती से जोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए समय समय पर किसानों के लिए विषय विशेषज्ञ द्वारा बीज, जल एवं मृदा प्रबंधन प्रशिक्षण, जैविक खाद निर्माण, एवं डेमो गतिविधियों का निशुल्क आयोजन कर रही है। इसके अलावा कौशल परियोजना, आईएफसी परियोजना एवं केआरसी लेवल 3 जेजेएम परियोजना के माध्यम से जिला में क्रियाशील है। मूल लक्ष्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता, आजीविका संवर्धन , रोजगार एवं स्व रोजगार के अवसर बनाए जा सके ।
Previous Article(DINDORI NEWS) पुलिस ने पैरामिलिट्री फ़ोर्स के साथ नगर में किया फ्लैग मार्च….
Next Article(डिंडौरी) अभ्यर्थी को अपराधिक प्रकरण के संबंध में करनी होगी घोषणा ! समाचार पत्रों और टी.व्ही. चैनलों में भी तीन बार प्रकाशित एवं प्रसारित भी कराना होगा….